सुकमा में ऑपरेशन प्रहार के दौरान ईनामी नक्सली हिड़मा को गोली लगी, गोली लगने से हिड़माघायल है. नक्सली हिड़मा पर 25 लाख रुपए का इनाम घोषित है. बस्तर आईजी इसकी पुष्टि की है.
वहीं सुकमा के तोंडामरका में हुई नक्सली-पुलिस मुठभेड़ में डीआरजी के तीन जवान शहीद हो गए. तीनों शहीद जवानों को सुकमा पुलिस लाइन में नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई. शहीद जवानों में दो जवान दोरनापाल इलाके के थे. जब दोनों जवानों कट्टम राजकुमार और मनीष का शव दोरनापाल पहुंचा. तो वहां भी दोनों जवानों को लोगों नें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. जवानों की शहादत पर लोग अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे.