भोपाल। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया गया। अभी तक आपने बड़े-बड़े लोगों को स्वच्छ भारत अभियान से जुड़कर सड़कों को साफ करते देखा है। लेकिन भोपाल के रहने वाले डॉ. अभिनीत गुप्ता ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए अपनी 70 लाख रुपए की कार से शहर कचरा उठाया, उनका कहना था कि ऐसे करने के पीछे उद्देश्य सिर्फ लोगों को सफाई के लिए जागरुक करना था।
#70LakhKiKachraGaadi taking the garbage of the city from his 70 lacs car, a real brand ambassador fpr @SwachhBharatGov pic.twitter.com/e2lPnrJAWJ
— Karan Yadav ( 100% follow back) (@karan8961) June 10, 2018
अभीनीत ने अपनी कार के पीछे एक ट्राली लगाई और भोपाल के कई जगहों से कचरा साफ किया, वैसे अभीनीत को जहां भी मौका मिलता है वह स्वच्छता अभियान में अपना योगदान देते हैं। जानकारी के मुताबिक, इस काम में उनके घरवाले खासकर उनके पिता उनका हमेशा साथ देते हैं।
अभीनीत जैसे लोगों की मेहनत का ही नतीजा है जोकि ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2018’ में भोपाल को दूसरे स्थान प्राप्त हुआ।
वेब डेस्क, IBC24