ग्रामीणों को पेंशन न मिलने से नाराज ननकीराम बैठेंगे धरने पर, कहा- मेरा भी 70 हजार कर्ज हुआ माफ

ग्रामीणों को पेंशन न मिलने से नाराज ननकीराम बैठेंगे धरने पर, कहा- मेरा भी 70 हजार कर्ज हुआ माफ

  •  
  • Publish Date - January 20, 2019 / 11:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

कोरबा। पूर्व गृहमंत्री व रामपुर विधायक ननकीराम कंवर धरने पर बैठने जा रहे हैं। कंवर ग्रामीणों को पेंशन नहीं मिलने से नाराज़ हैं। उन्होंने पहले भी कलेक्टर को पत्र लिख 15 दिन का समय दिया था। उन्होंने कहा कि वे अलग-अलग ग्रामों में बैठक लेकर ग्रामीणों से चर्चा करेंगे

उन्होंने कहा कि वे 4 फरवरी की सुबह कलेक्ट्रेट के सामने धरना देंगे। वहीं पूर्व गृहमंत्री ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के पीछे प्रमुख कारण पेंशन नहीं बांटने को बताया। जबकि कांग्रेस सरकार में किसानों की कर्ज माफी पर उन्होंने कहा कि मेरा भी कर्ज माफ हुआ है। उन्होंने बताया कि उन्होंने कृषि कार्य के लिए लगभग 70 हजार कर्ज लिया था।

यह भी पढ़ें : नक्सलियों का भय दिखाकर राहगीरों से लूट, बालाघाट से बैहर जाने वाली रोड में दहशत 

बता दें कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद ननकीराम कंवर ने इसके पीछे अफसरशाही को भी एक कारण बताया था। हाल ही में उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर आईपीएस मुकेश गुप्ता के खिलाफ शिकायत भी की थी।