21 जून को विश्व योग दिवस, तैयारियों में जुटा छत्तीसगढ़

21 जून को विश्व योग दिवस, तैयारियों में जुटा छत्तीसगढ़

  •  
  • Publish Date - June 5, 2017 / 03:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

योग दिवस यानी 21 जून को छत्तीसगढ़ विश्व कीर्तिमान बनाने की तैयारी में जुट गया है. इस दिन करीब ढाई करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में 50 लाख से ज्यादा लोगों से योग कराने की तैयारी की जा रही है । इस आयोजन के लिए प्रदेशभर से करीब साढ़े सात सौ लोगों को मास्टर ट्रेनर बनाया जाएगा, जो हर ब्लॉक के लोगों को योग कराने की ट्रेनिंग देंगे । मास्टर ट्रेनर्स को रायपुर में तीन दिनों तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्य आयोजन रायपुर में होगा, जिसमें योग गुरू स्वामी रामदेव और केंद्रीय मंत्रियों के हिस्सा लेने की संभावना है । इसके साथ ही प्रदेश के हर गांव और शहर में एक ही समय पर योग कराया जाएगा । तैयारी को लेकर प्रभारी मुख्य सचिव अजय सिंह की अध्यक्षता में बैठक हो चुकी है. कीर्तिमान दर्ज कराने के लिए खेल विभाग के अफसर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अफसरों से संपर्क में हैं.