Federal Bank Share: बाजार खुलते ही लुढ़का ये स्टॉक, ब्रोकरेज की घटाई रेटिंग बनी गिरावट की वजह

Federal Bank Share: बाजार खुलते ही लुढ़का ये स्टॉक, ब्रोकरेज की घटाई रेटिंग बनी गिरावट की वजह

  •  
  • Publish Date - August 4, 2025 / 10:53 AM IST,
    Updated On - August 4, 2025 / 10:53 AM IST

(Federal Bank Share, Image Credit: IBC24 News Customize)

HIGHLIGHTS
  • फेडरल बैंक का शेयर 5% से ज्यादा गिरा।
  • नोमुरा ने रेटिंग ‘Neutral’ कर दी।
  • एक महीने में शेयर -9.38% टूटा।

Federal Bank Share: सोमवार, 4 अगस्त 2025 को फेडरल बैंक के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में यह शेयर 5% से अधिक टूटकर 185.11 रुपये के स्तर तक गिर गया। यह गिरावट जून तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद आई है। बैंक के ग्रॉस एनपीए 1.84% से बढ़कर 1.91% और नेट एनपीए 0.44% से बढ़कर 0.48% पर पहुंच गया है। सबसे ज्यादा चिंता का कारण यह रहा है कि बैंक की स्लिपेज 58% बढ़कर 417 करोड़ रुपये से 658 करोड़ रुपये हो गई, जिसमें एग्रीकल्चर लोन बुक का योगदान सबसे ज्यादा रहा। इस सेक्टर में स्लिपेज 71 करोड़ रुपये से बढ़कर 270 करोड़ रुपये हो गया।

तिमाही नतीजे कैसे रहे?

बिजनेस बैंकिंग सेगमेंट में भी तनाव देखने को मिला, जहां स्लिपेज 77 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही से 24% ज्यादा है। इससे बैंक का क्रेडिट कॉस्ट भी बढ़कर 65 बेसिस प्वाइंट्स पर पहुंच गया है। साथ ही, बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) जून तिमाही में घटकर 2.94% रह गया, जबकि मार्च तिमाही में यह 3.12% था। रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) भी गिरकर 1% पर आ गया, जो पिछले साल 1.27% था।

एक्सपर्ट की सलाह और रेटिंग

इन आंकड़ों के बाद ब्रोकरेड फर्म नोमुरा ने फेडरल बैंक की रेटिंग ‘Buy’ से घटाकर ‘Neutral’ कर दी है और टारगेट प्राइस 220 रुपये से घटाकर 195 रुपये कर दिया है। साथ ही, FY26 से FY28 तक के EPS अनुमान में 11-13% की कटौती की गई है। वहीं, इनवेस्टेक और IIFL ने ‘Buy’ रेटिंग कायम रखा है, लेकिन ब्रोकरेज फर्मों ने अपने-अपने टारगेट प्राइस घटा दिए हैं।

शेयर का आज का हाल

आज सोमवार को सुबह 10:20 बजे तक, फेडरल बैंक के शेयर में कुछ रिकवरी दिखी और यह 0.49 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 195.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था। पिछले एक महीने में स्टॉक करीब 9.38% टूट चुका है। जबकि पिछले एक साल में यह स्टॉक 1.18% की मामूली उछाल दर्ज की गई है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

फेडरल बैंक के शेयर में गिरावट क्यों आई?

जून तिमाही में खराब नतीजों, बढ़ते एनपीए और स्लिपेज के चलते निवेशकों की चिंता बढ़ी।

बैंक की स्लिपेज कितनी बढ़ी है?

स्लिपेज 58% बढ़कर ₹417 करोड़ से ₹658 करोड़ हो गई, जिसमें एग्रीकल्चर लोन का योगदान बड़ा है।

क्या ब्रोकरेज हाउस ने रेटिंग बदली है?

हां, नोमुरा ने ‘Buy’ से ‘Neutral’ कर दी है, लेकिन इनवेस्टेक और IIFL ने ‘Buy’ बनाए रखा है।

क्या शेयर में रिकवरी की उम्मीद है?

फिलहाल शेयर ने इंट्राडे में थोड़ी रिकवरी दिखाई है, लेकिन ब्रोकरेज रिपोर्ट्स के अनुसार निकट भविष्य में सीमित अपसाइड संभव है।