IPO News: 4 IPO की होगी एंट्री, लेकिन सिर्फ 2 ने ही ग्रे मार्केट में दिखाया कमाल… जानिए कौन हैं ये दमदार खिलाड़ी!

IPO News: 4 IPO की होगी एंट्री, लेकिन सिर्फ 2 ने ही ग्रे मार्केट में दिखाया कमाल... जानिए कौन हैं ये दमदार खिलाड़ी!

  •  
  • Publish Date - June 8, 2025 / 10:55 AM IST,
    Updated On - June 8, 2025 / 10:55 AM IST

(IPO News, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • इस हफ्ते 4 IPO होंगे ओपन।
  • 2 IPO को मिल रहा अच्छा GMP।
  • Jainik IPO में मिनिमम निवेश 1.2 लाख रुपये।

IPO News: इस हफ्ते निवेशकों के लिए आईपीओ (IPO) के मोर्चे पर हलचल बढ़ने वाली है। कुल 4 कंपनियां पब्लिक ऑफरिंग लेकर आ रही हैं, जिनमें से एक मेबोर्ड आईपीओ है जबकि बाकी तीन एसएमई सेगमेंट से हैं। खास बात यह है कि इनमें से दो कंपनियों के IPO ग्रे मार्केट में अच्छा प्रीमियम दिखा रहे हैं, जिससे निवेशकों का उत्साह बढ़ गया है।

जैनिक पावर एंड केबल्स आईपीओ

Jainik Power and Cables IPO आईपीओ 10 जून को ओपन होगा और 12 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कंपनी ने शेयर की कीमत 100 से 110 रुपये प्रति शेयर तय की है और एक लॉट में 1200 शेयर होंगे। यानी निवेशकों को कम से कम 1.20 लाख रुपये निवेश करने होंगे। कुल इश्यू साइज 51.30 करोड़ रुपये का है। इसमें 50% हिस्सा संस्थागत निवेशकों और 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा। फिलहाल ग्रे मार्केट में यह IPO बिना प्रीमियम के यानी 0 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

सचीरोम लिमिटेड आईपीओ

Sacheerome Limited का एसएमई आईपीओ 9 जून को खुलेगा और 11 जून को बंद होगा। प्राइस बैंड 96 से 102 रुपये प्रति शेयर है। यहां भी एक लॉट में 1200 शेयर होंगे और न्यूनतम निवेश राशि 1.15 लाख रुपये होगी। इस IPO को ग्रे मार्केट में 30 रुपये का प्रीमियम मिल रहा है, जो अच्छी मांग का संकेत है।

ओसवाल पंप्स आईपीओ

Oswal Pumps Limited का आईपीओ 13 जून को खुलेगा और 17 जून तक खुला रहेगा। हालांकि, अभी इसके प्राइस बैंड की जानकारी सामने नहीं आई है।

मोनोलिथिश इंडिया आईपीओ

Monolithisch India का IPO 12 जून से 16 जून तक खुला रहेगा। इसके शेयरों का प्राइस बैंड 135 से 143 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और एक लॉट में 1000 शेयर होंगे। निवेशकों को कम से कम 1.35 लाख रुपये का दांव लगाना होगा। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 17 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इस सप्ताह कितनी कंपनियों के IPO ओपन हो रहे हैं?

कुल 4 कंपनियों के IPO इस सप्ताह खुलने जा रहे हैं।

किन दो IPO को ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है?

Sacheerome IPO को 30 रुपये और Monolithisch India IPO को 17 रुपये का GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) मिल रहा है।

Jainik Power and Cables IPO में न्यूनतम निवेश कितना है?

1,20,000 रुपये, क्योंकि एक लॉट में 1200 शेयर हैं और प्राइस बैंड 100 रुपये-110 रुपये है।

Monolithisch India IPO की ओपनिंग और क्लोजिंग डेट क्या है?

यह IPO 12 जून को खुलेगा और 16 जून को बंद होगा।