(Lenskart IPO GMP Today, Image Credit: Meta AI)
Lenskart IPO GMP Today: देश की जानी-मानी आईवियर कंपनी लेंसकार्ट (Lenskart) का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज से निवेश के लिए खुल गया है। कंपनी ने गुरुवार को एंकर निवेशकों से 3,268 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस दौरान लेंसकार्ट ने कुल 8.13 करोड़ शेयर 402 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी किए। ग्रे मार्केट में भी कंपनी के शेयरों की स्थिति काफी मजबूत बनी हुई है।
लेंसकार्ट ने अपने IPO का प्राइस बैंड 382 रुपये से 402 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने 37 शेयरों का एक लॉट बनाया है, यानी रिटेल निवेशकों को मिनिमम 14,874 रुपये का निवेश करना होगा। कर्मचारियों को कंपनी ने एक शेयर पर 19 रुपये की छूट देने की घोषणा की है। यह IPO रिटेल निवेशकों के लिए 4 नवंबर 2025 तक खुला रहेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, लेंसकार्ट के IPO को ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। शेयर इस समय 74 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। अगर यही रफ्तार बरकरार रही, तो लिस्टिंग के समय कंपनी के शेयर 18% के प्रीमियम पर खुल सकते हैं। हालांकि, 27 अक्टूबर को यह प्रीमियम 108 रुपये तक पहुंच गया था, जो अब तक का उच्चतम स्तर है।
लेंसकार्ट के इस IPO का कुल आकार 7,278.02 करोड़ रुपये का है। कंपनी इसमें 5.35 करोड़ नए शेयर जारी करेगी, जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 12.76 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे। कंपनी के संस्थापक और प्रमोटर पीयूष बंसल भी इसमें अपने कुछ शेयर ऑफर कर रहे हैं।
IPO में क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए 75%, रिटेल निवेशकों के लिए 10% और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए 15% हिस्सा आरक्षित किया गया है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।