Nykaa Share Price: धमाकेदार अपडेट, ताबड़तोड़ तेजी! क्या आपके पोर्टफोलियो में है ये शेयर?

Nykaa Share Price: धमाकेदार अपडेट, ताबड़तोड़ तेजी! क्या आपके पोर्टफोलियो में है ये शेयर?

  •  
  • Publish Date - July 7, 2025 / 02:41 PM IST,
    Updated On - July 7, 2025 / 02:41 PM IST

(Nykaa Share Price, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • Nykaa के शेयर में 2% की तेजी, भाव 201 रुपये के करीब।
  • CLSA का टारगेट 229 रुपये, ‘आउटपरफॉर्म’ की रेटिंग।
  • NOMURA ने दिया 216 रुपये का टारगेट, 'न्यूट्रल' कॉल बरकरार।

Nykaa Share Price: सोमवार, 7 जुलाई 2025 को कारोबारी सत्र की शुरुआत शानदार रही, खासतौर पर FMCG शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी FMCG इंडेक्स करीब 1% की तेजी के साथ कारोबार करता नजर आया। इस तेजी की मुख्य वजह कंपनियों के मजबूत Q1 बिजनेस अपडेट्स रहे हैं। गोदरेज कंज्यूमर और डाबर जैसे शेयरों ने 3-5% तक की जबरदस्त छलांग लगाई और फ्यूचर्स में टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हो गए। वहीं HUL में भी 2.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Q1 ने बढ़ाया निवेशकों का भरोसा बढ़ाया

ब्यूटी और फैशन से जुड़ी ई-कॉमर्स कंपनी Nykaa के शेयरों में भी तेजी रही। पहली तिमाही के शुरुआती बिजनेस आंकड़ों ने स्टॉक को मजबूत किया है और यह करीब 2% ऊपर 201 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहा है। आज इस शेयर ने 203.13 रुपये का दिन का हाई लेवल और 199.31 रुपये के लो लेवल को छुआ।

मजबूत GMV ग्रोथ

Nykaa मैनेजमेंट का मानना है कि Q1 में कंपनी की नेट रेवेन्यू ग्रोथ ‘लो-टू-मिड ट्वेंटीज’ की सीमा में रह सकती है, जबकि GMV ग्रोथ ‘मिड ट्वेंटीज’ से ऊपर रहने की उम्मीद है। ब्यूटी सेगमेंट में अच्छी मांग बनी हुई है, जबकि फैशन सेगमेंट की आय और GMV दोनों मिड ट्वेंटीज के आसपास रहने की संभावना हैं। कंपनी का रिटेल स्टोर, ई-कॉमर्स, eB2B और House of Nykaa जैसे वर्टिकल इसके ग्रोथ इंजन साबित हो रहे हैं।

CLSA और Nomura की राय

CLSA ने Nykaa के शेयर पर ‘Outperform’ की रेटिंग कायम रखी है और इसका टारगेट प्राइस 229 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी की GMV ग्रोथ मिड ट्वेंटीज से ऊपर जा सकती है, हालांकि ब्यूटी बिजनेस में कमजोर प्रदर्शन से टॉपलाइन पर दबाव देखा जा सकता है। वहीं, दूसरी ओर Nomura ने स्टॉक पर ‘Neutral’ रेटिंग दिया है और टारगेट प्राइस 216 रुपये रखा है। उनके मुताबिक, FY26 और FY27 में आय ग्रोथ में थोड़ी गिरावट आ सकती है। FY26 में मार्जिन 7.5% और FY28 तक यह बढ़कर 8.7% होने की उम्मीद है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Nykaa का शेयर आज कितना बढ़ा?

7 जुलाई को Nykaa का शेयर करीब 2% चढ़कर 201 रुपये के पास ट्रेड कर रहा है।

पहली तिमाही (Q1) में कंपनी की परफॉर्मेंस कैसी रही?

Q1 में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ लो-टू-मिड ट्वेंटीज़ और GMV ग्रोथ मिड-ट्वेंटीज़ के ऊपर रहने का अनुमान है।

CLSA ने Nykaa के शेयर पर क्या राय दी है?

CLSA ने ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग देते हुए शेयर का टारगेट 229 रुपये तय किया है।

NOMURA की Nykaa पर क्या राय है?

NOMURA ने स्टॉक पर ‘न्यूट्रल’ कॉल देते हुए 216 रुपये का टारगेट दिया है।