DLF Share Price: नतीजे आए, शेयर 1.5% धड़ाम, क्या आने वाला है बड़ा तूफान? एक्सपर्ट्स ने खोले चौंकाने वाला राज!

दूसरी तिमाही में DLF की कमाई और राजस्व में लगभग 15-16% की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी करीब 8% घटा है, जिससे तिमाही प्रदर्शन दबाव में दिखाई देता है।

  •  
  • Publish Date - November 21, 2025 / 03:11 PM IST,
    Updated On - November 21, 2025 / 03:23 PM IST

(DLF Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)

HIGHLIGHTS
  • Q2 में मुनाफा और आय 15–16% नीचे, मार्जिन 8% घटा।
  • FY26 में सेल्स बुकिंग 6 गुना बढ़कर 4,300 करोड़ रुपये पर पहुँची।
  • अगले 3 वर्षों में 60,000 करोड़ रुपये के नए प्रोजेक्ट लॉन्च का लक्ष्य।

DLF Share Price: DLF के एमडी अशोक त्यागी ने बताया कि कंपनी फरवरी में बने पांच साल के रोडमैप के तहत अगले 36 महीनों में 60,000 करोड़ रुपये के नए प्रोजेक्ट लॉन्च करेगी। तिमाही नतीजों और आउटलुक पर उन्होंने इसे विकास का प्रमुख फोकस बताया है।

सेल्स बुकिंग में जोरदार उछाल

FY26 के लिए नई सेल्स बुकिंग छह गुना बढ़कर 4,300 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इसमें मुंबई के ‘द वेस्टपार्क’ प्रोजेक्ट का अहम योगदान रहा। कंपनी की FY26 की कुल बिक्री 15,750 करोड़ रुपये से अधिक रही, जो अनुमान के अनुरूप है। Q2 में विभिन्न प्रोजेक्ट्स से कुल कलेक्शन 2,672 करोड़ रुपये रहा। वहीं गोवा, Arbour 2, Privana और पंचकुला जैसे प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में मौजूद हैं।

मैनेजमेंट का आउटलुक

तिमाही नतीजों पर टिप्पणी करते हुए MD अशोक त्यागी ने कहा कि फरवरी में तैयार किए गए 5-वर्षीय रोडमैप के तहत कंपनी अगले 36 महीनों में 60,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। उन्होंने संकेत दिया कि चौथी तिमाही में एक-दो नई लॉन्चिंग संभव हैं। उनके अनुसार, नोएडा और गुरुग्राम में प्रॉपर्टी कीमतों में उल्लेखनीय तेजी देखी जा रही है और विश्वसनीय रियल एस्टेट कंपनियों के लिए बाजार में डिमांड मजबूत बनी हुई है।

नतीजों के बाद शेयर में गिरावट

तिमाही परिणामों के बाद DLF के शेयर पर दबाव देखा गया। स्टॉक लगभग 11.75 रुपये अर्थात 1.50% गिरकर 730 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। आज का हाई 739.85 रुपये और लो 729.00 रुपये रहा। वही, शेयर का 52-वीक हाई 896.60 रुपये और लो 601.20 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1.81 लाख करोड़ रुपये और ट्रेडिंग वॉल्यूम 21 लाख से अधिक रहा।

शेयर का प्रदर्शन

पिछले 1 सप्ताह में यह शेयर 4.62% टूट गया। वहीं, 1 महीने में इसमें 5.47% की गिरावट देखने को मिली है। साल-दर-साल आधार पर अब तक ये शेयर 11.55 प्रतिशत गिरा है। वहीं, 1 साल में इसमें 5.76 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, 3 साल में इसमें 84.82 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है।

ब्रोकरेज का नजरिया

मोतीलाल ओसवाल DLF पर सकारात्मक रुख अपनाया है। अपनी 31 अक्टूबर 2025 की रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने स्टॉक पर ‘Buy’ रेटिंग जारी रखते हुए 1,002 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:

Q2 में DLF के वित्तीय प्रदर्शन में कितनी गिरावट आई?

कंपनी का मुनाफा और आय लगभग 15–16% घटी, जबकि मार्जिन में 8% की कमी देखी गई।

FY26 में DLF की सेल्स बुकिंग कैसी रही?

FY26 में नई सेल्स बुकिंग 6 गुना बढ़कर 4,300 करोड़ रुपये तक पहुंची, जिसमें ‘द वेस्टपार्क’ प्रोजेक्ट का बड़ा योगदान था।

DLF अगले कुछ सालों में कितने मूल्य के प्रोजेक्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है?

कंपनी अगले 36 महीनों में 60,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट लॉन्च करने की योजना बना रही है।

ब्रोकरेज हाउस DLF के स्टॉक पर क्या राय देता है?

मोतीलाल ओसवाल ने DLF पर बाय रेटिंग दी है और 1,002 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है।