Stock Market Today: निफ्टी में कमजोरी के संकेत, 24500 टूटते ही दिख सकता है 24000 का स्तर

Stock Market Today: निफ्टी में कमजोरी के संकेत, 24500 टूटते ही दिख सकता है 24000 का स्तर

  •  
  • Publish Date - August 4, 2025 / 07:36 AM IST,
    Updated On - August 4, 2025 / 07:36 AM IST

(Stock Market Today, Image Credit: IBC24 News Customize)

HIGHLIGHTS
  • ग्लोबल दबाव कायम
  • निफ्टी सपोर्ट के करीब
  • सतर्क रहने की सलाह

Stock Market Today: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच 4 अगस्त के सत्र को लेकर विश्लेषकों ने सतर्क निवेश रणनीति की सलाह दी है। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड के अनुसार, बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार ने ट्रेड डील से जुड़ी अनिश्चितता और कमजोर तिमाही नतीजों के बीच मिश्रित प्रदर्शन दिखाया। FII की बिकवाली और वैश्विक दबाव की वजह से बाजार ने डिफेंसिव रुख अपनाया और कमजोरी के साथ सप्ताह का समापन किया। हालांकि, निवेशकों को अभी भी उम्मीद नजर आ रही है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा माहौल में निवेशक नॉन-डिस्क्रिशनरी, यानी अनिवार्य खपत आधारित शेयरों की ओर झुकाव दिखा रहे हैं। खासतौर पर FMCG कंपनियों के शेयर आकर्षक मूल्यांकन पर उपलब्ध हैं और वैश्विक दबाव के असर से तुलनात्मक रूप से सुरक्षित भी माने जा रहे हैं। यही कारण है कि बीते सप्ताह इन शेयरों में तेजी देखने को मिली।

निवेशकों के लिए हालात चुनौती पूर्ण

वैश्विक स्तर पर भी निवेशकों के लिए हालात चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। अमेरिका में महंगाई बढ़ने और यूएस फेड व बैंक ऑफ जापान की कड़ाई के संकेतों के चलते वैश्विक बाजारों पर दबाव बना है। इससे ब्याज दरों में कटौती की संभावनाएं कमजोर पड़ी हैं, जो उभरते बाजारों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के विश्लेषक ने क्या कहा?

रेलिगेयर ब्रोकिंग के विश्लेषक के मुताबिक, अगस्त सीरीज की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है, जिससे करेक्शन का ट्रेंड और मजबूत हुआ है। अमेरिकी टैरिफ बढ़ने और विदेशी फंडों की लगातार बिकवाली की वजह से बाजार कमजोर हो गया है। निफ्टी अब 24,450 के अहम सपोर्ट लेवल के करीब है। अगर यह लेवल टूटता है, तो 200-डे ईएमए यानी लगभग 24,180 का अगला सपोर्ट हो सकता है। वहीं, ऊपर की ओर 24,800 से 25,000 का जोन मजबूत रेजिस्टेंस का काम कर सकता है।

एचडीएफसी के तकनीकी विश्लेषक ने क्या कहा?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के तकनीकी विश्लेषक का मानना है कि निफ्टी फिलहाल 24,500 के सपोर्ट स्तर के करीब है, लेकिन अभी तक कोई मजबूत रिकवरी नहीं दिख रही है। डेली और साप्ताहिक चार्ट पर मंदी के संकेत नजर आ रहे हैं। यदि यह स्तर टूटता है, तो बाजार 24,100 से 24,000 तक टूट सकता है। इस समय सतर्कता के साथ कदम उठाना बहुत जरूरी है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

4 अगस्त के बाजार सत्र को लेकर विश्लेषकों की क्या राय है?

विश्लेषकों ने बाजार में जारी अनिश्चितता के बीच सतर्क निवेश रणनीति अपनाने की सलाह दी है।

निफ्टी का अगला अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस स्तर क्या है?

निफ्टी का सपोर्ट स्तर 24,450 है, इसके नीचे 24,180 और 24,000 सपोर्ट हैं। रेजिस्टेंस 24,800-25,000 के जोन में है।

किन सेक्टर्स में फिलहाल निवेशकों की रुचि बढ़ी है?

निवेशक अनिवार्य खपत (FMCG) शेयरों की ओर झुक रहे हैं, क्योंकि ये वैश्विक दबाव से कम प्रभावित होते हैं।

वैश्विक स्तर पर कौन-कौन सी चुनौतियां बाजार को प्रभावित कर रही हैं?

अमेरिका में बढ़ती महंगाई, यूएस फेड और बैंक ऑफ जापान के आक्रामक संकेतों ने ब्याज दरों में राहत की उम्मीदें कमजोर की हैं।