(TATA Motors Share Price, Image Credit: Meta AI)
TATA Motors Share Price: आज, बुधवार, 2 जुलाई 2025 को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। जिसके बावजूद टाटा मोटर्स लिमिटेड कंपनी का शेयर 0.58% उछलकर 687.80 रुपये पर कारोबार करते हुए बाजार बंद हुआ। बुधवार को सुबह शेयर बाजार में कारोबार शुरू होते ही टाटा मोटर्स शेयर 683.80 रुपये पर खुला था। जो आज दोपहर 3:30 PM तक टाटा मोटर्स कंपनी शेयर का हाई-लेवल 692.45 रुपये और लो-लेवल 680.65 रुपये था।
टाटा मोटर्स लिमिटेड कंपनी शेयर का 52 वीक हाई-लेवल 1179 रुपये और लो-लेवल 535.75 रुपये था। यह शेयर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से -41.71% फिसल गया हैं। वही, 52-सप्ताह के निचले स्तर से 28.28% उछला हैं। स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, टाटा मोटर्स कंपनी में पिछले 30 दिनों के दौरान प्रतिदिन औसतन 79,10,059 शेयरों का कारोबार हुआ। इस दौरान कंपनी का कुल मार्केट कैप बढ़कर 2.54 लाख करोड़ रुपये हो गया है और कंपनी का P/E रेश्यो 10.59 है। वहीं, टाटा मोटर्स कंपनी पर कुल 71,540 करोड़ रुपये का कर्ज है।
बता दें कि टाटा मोटर्स लिमिटेड की स्थापना 1945 में हुई थी और ये एक प्रमुख वैश्विक ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है। यह कंपनी कारें, ट्रक्स, बसें और डिफेंस व्हीकल्स बनाते हैं और जगुआर लैंड रोवर के ओनर हैं। टाटा मोटर्स कंपनी दुनिया भर में कार्य करती है और विविध मोबिलिटी सॉल्यूशन्स ऑफर करती है।
टाटा मोटर्स के लिए ब्रोकरेज फर्म Emkay ग्लोबल ने 750 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। फर्म के अनुसार, उन्होंने FY26 और FY27 के लिए कंपनी की प्रति शेयर कमाई (EPS) में 15% की कटौती की है। इसकी वजह JLR (Jaguar Land Rover) में कमजोर डिमांड और कम किए गए EBIT मार्जिन का अनुमान है। उनका मानना है कि JLR का सालाना रेवेन्यू £27.5 बिलियन रह सकता है, जो पिछले साल की तुलना में 5% कम है। साथ ही, उनका अनुमान है कि EBIT मार्जिन 6.4% रहेगा और कंपनी का फ्री कैश फ्लो (FCF) -£528 मिलियन हो सकता है।
BNP Paribas Broking Firm ने टाटा मोटर्स कंपनी के शेयरों पर BUY रेटिंग दिया है। उन्होंने टाटा मोटर्स स्टॉक पर 830 रुपये का लक्ष्य रखा है। इस तरह से टाटा मोटर्स स्टॉक में आने वाले दिनों में निवेशकों को 20.77% का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।