Home » Tech News » I'm Not a Robot: Just one click and your password could be gone! The truth about 'I'm Not a Robot' will shock you
I’m Not a Robot: सिर्फ एक क्लिक और उड़ सकता है आपका पासवर्ड! ‘I’m Not a Robot’ की सच्चाई आपको चौंका देगी
ऑनलाइन फ्रॉड तेजी से बढ़ रहा है, जहां साइबर अपराधी AI का इस्तेमाल कर फिशिंग अटैक कर रहे हैं। वे Vercel और Netlify जैसे प्लेटफॉर्म पर नकली कैप्चा पेज बनाकर यूजर्स को टारगेट कर रहे हैं। स्पैम ईमेल भेजकर पासवर्ड और संवेदनशील जानकारी चुराने की कोशिश की जा रही है, जिससे सुरक्षा का खतरा बढ़ गया है।
Publish Date - September 25, 2025 / 01:56 PM IST,
Updated On - September 25, 2025 / 01:56 PM IST
(I'm Not a Robot, Image Credit: ANI News)
HIGHLIGHTS
AI की मदद से CAPTCHA के नाम पर चल रहा फिशिंग फ्रॉड।
यूजर्स को स्पैम ईमेल से निशाना बनाया जा रहा है।
Vercel, Netlify जैसे प्लेटफॉर्म्स पर नकली साइट्स होस्ट की जा रही हैं।
नई दिल्ली: I’m Not a Robot: आजकल ऑनलाइन फ्रॉड के मामले हर दिन तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अब साइबर अपराधी केवल पारंपरिक तरीकों तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर फिशिंग अटैक को और भी ज्यादा खतरनाक बना रहे हैं। हालिया रिपोट्स के मुताबिक जनवरी 2025 से लेकर अगस्त तक Vercel, Netlify और lovable जैसे मुफ्त होस्टिंग प्लेटफॉर्म पर नकली कैप्चा पेज बनाकर हजारों यूजर्स को टारगेट किया गया है।
यूजर्स को कैसे निशाना बनाया जा रहा है?
साइबर अपराधी पहले यूजर्स को एक स्पैम ईमेल भेजते हैं, जिसमें पासवर्ड बदलने, डिलीवरी एड्रेस अपडेट करने या अन्य जरूरी कार्यों के बहाने लिंक भेजा जाता है। जैसे ही यूजर उस लिंक पर क्लिक करता है, तो वहां एक फर्जी कैप्चा पेज पर पहुंचता है, जिसमें ‘I’m Not a Robot‘जैसा भरोसेमंद इंटरफेस दिखाई देता है। लेकिन जैसे ही यूजर इस कैप्चा को भरता है, उसे एक फिशिंग फॉर्म पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है, जहां पासवर्ड, OTP, क्रेडिट कार्ड या अन्य संवेदनशील जानकारियां मांगी जाती है।
AI और कोडिंग टूल्स से बना रहे फर्जी साइट
रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि अपराधी AI टूल्स और ‘वाइब कोडिंग’ जैसी सुविधाओं का उपयोग कर तेजी से नकली वेबसाइट्स बना रहे हैं। Vercel और Netlify जैसे प्लेटफॉर्म्स इन स्कैमर्स को फ्री में पब्लिशिंग की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। इसका दायरा काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है।
ऐसे करें खुद की सुरक्षा?
ईमेल खोलने से पहले भेजने वाले का पता ध्यान से जांचें।
किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले URL को वेरिफाई जरूर करें।
बैंक या किसी भी सेवा से जुड़ी वेरिफिकेशन के लिए उनकी ऑफिशियल वेबसाइट/ऐप का ही इस्तेमाल करें।
अपने अकाउंट में 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) अवश्य ऑन रखें।
किसी भी अनजान कैप्चा या फॉर्म में जानकारी भरने से बचें।
ब्राउजर एक्सटेंशन और सिक्योरिटी टूल्स को नियमित रूप से अपडेट करते रहें।
इसमें यूजर्स को नकली CAPTCHA पेज दिखाकर भरोसा दिलाया जाता है, फिर उन्हें फिशिंग पेज पर रीडायरेक्ट किया जाता है जहां उनकी संवेदनशील जानकारी चोरी की जाती है।
साइबर अपराधी इस फ्रॉड को कैसे अंजाम दे रहे हैं?
वे स्पैम ईमेल भेजते हैं जिनमें पासवर्ड रीसेट या अन्य जरूरी कार्यों का बहाना बनाकर यूजर्स को लिंक पर क्लिक करवाया जाता है।
ये नकली CAPTCHA पेज कहां होस्ट किए जा रहे हैं?
Vercel, Netlify और Lovable जैसे मुफ्त वेबसाइट-बिल्डिंग प्लेटफॉर्म्स पर इन पेजों को AI और कोडिंग टूल्स से बनाया जा रहा है।
इससे कैसे बचा जा सकता है?
ईमेल का स्रोत जांचें, लिंक पर क्लिक करने से पहले URL वेरीफाई करें, और 2FA जैसी सुरक्षा सुविधाएं ऑन रखें।