(iPhone 18 Pro launch Date, Image Credit: x.com)
नई दिल्ली: iPhone 18 Pro launch Date: हाल ही में iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग हुई है, लेकिन अब अगले साल आने वाले iPhone 18 सीरीज को लेकर चर्चाए शुरू हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple इस सीरीज को सितंबर 2026 में पेश कर सकता है। खासकर iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
iPhone 18 Pro मॉडल्स में Apple डायनामिक आईलैंड को और छोटा कर सकती है। पहले यह नॉच की जगह लाया गया था, लेकिन अब कंपनी का फोकस फुल स्क्रीन डिस्प्ले की दिशा में है। इसलिए इसका आकार और छोटा किया जा सकता है ताकि यूजर्स को अधिक स्क्रीन स्पेस मिल सके।
लीक्स के मुताबिक, iPhone 18 Pro में iPhone 17 Pro वाला ही कैमरा सेटअप रह सकता है। हालांकि, इसमें वेरिएबल अपर्चर फीचर जोड़ा जा सकता है, जिससे यूजर खुद तय कर सकेंगे कि कैमरे में कितनी रोशनी आनी चाहिए। इसके अलावा, रियर डिजाइन में भी थोड़ा बदलाव संभव है, जहां अब की सेरेमिक शील्ड की जगह सेमी-ट्रांसपेरेंट या फ्रॉस्टेड लुक देखने को मिल सकता है।
iPhone 18 Pro और Pro Max के डिस्प्ले साइज में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।
iPhone 18 Pro मॉडल्स में Apple पहली बार 2nm प्रोसेस पर बनी A20 Pro चिप का इस्तेमाल कर सकती है। इसके साथ C2 मॉडम दिया जाएगा, जो तेज और भरोसेमंद 5G कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा। एक नया यह बदलाव भी देखने को मिल सकता है कि कैमरा कंट्रोल बटन में प्रेशर सेंसिंग फीचर आएगा, जिससे यूजर सिर्फ स्वाइप करके भी कैमरा ऑपरेट कर सकेंगे।