OpenAI / Image Source: IBC24
OpenAI: नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस OpenAI ने भारत के यूजर्स के लिए एक खास ऑफर की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि 4 नवंबर से शुरू होने वाले लिमिटेड-टाइम प्रमोशन के तहत ChatGPT Go सब्सक्रिप्शन को एक साल के लिए बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा। ये कदम OpenAI के भारत में आयोजित होने वाले पहले डेवलपर्स डे इवेंट के अवसर पर उठाया गया है जो बेंगलुरु में आयोजित होगा। इस ऑफर के जरिए कंपनी अधिक भारतीय यूजर्स को ChatGPT की उन्नत सुविधाओं का अनुभव कराने का लक्ष्य रखती है।
ChatGPT Go ओपनएआई का नया सब्सक्रिप्शन प्लान है, जो यूज़र्स को ज्यादा मैसेज लिमिट, इमेज जनरेशन और फाइल अपलोड जैसी एडवांस सुविधाएं देता है। इसे भारत में अगस्त 2024 में लॉन्च किया गया था ताकि ज्यादा लोग किफायती दाम पर ChatGPT की हाई-टैक सुविधाओं का लाभ ले सकें। लॉन्च के पहले महीने में ही भारत में पेड ChatGPT सब्सक्राइबर्स की संख्या दोगुनी हो गई थी, जिससे भारत कंपनी के लिए एक बड़े बाजार के रूप में उभरा।
OpenAI का उद्देश्य भारत में AI तकनीक को आम लोगों तक पहुंचाना और डेवलपर्स को ChatGPT के माध्यम से नए प्रयोगों के लिए बढ़ावा देना है। कंपनी का मानना है कि भारत जैसे तेजी से डिजिटल हो रहे देश में इस तरह की पहल AI को और एक्सेसिबल बना सकती है।
जो भी यूज़र्स 4 नवंबर से शुरू होने वाले प्रमोशनल पीरियड ChatGPT Go को साइन अप कर लेंगे वो इस सर्विस को एक साल तक फ्री में इस्तेमाल कर पाएंगे। ख़ास बात ये है कि जो यूजर्स पहले से ChatGPT Go के सब्सक्राइबर हैं, वो भी इस 12 महीने की फ्री स्कीम का फायदा उठा पाएंगे।