POCO M8 5G Launch Date: इस तारीख को Poco M8 5G की धमाकेदार एंट्री! बजट और स्टाइल दोनों में फुल पावर, 3D कर्व्ड डिस्प्ले और AI कैमरा अब आपके हाथ में!

POCO M8 5G Launch Date: POCO M8 5G जल्द भारत में लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट के जरिए डिस्प्ले, चिपसेट और सॉफ्टवेयर की जानकारी दी गई। फोन में 3D कर्व्ड डिस्प्ले और AI पावर्ड कैमरा मिलेगा।

  •  
  • Publish Date - January 4, 2026 / 05:10 PM IST,
    Updated On - January 4, 2026 / 05:29 PM IST

(POCO M8 5G Launch Date/ Image Credit: Flipkart)

HIGHLIGHTS
  • लॉन्च तारीख: 8 जनवरी 2026
  • डिस्प्ले: 6.77-इंच 3D कर्व्ड, 120Hz रिफ्रेश
  • चिपसेट: Snapdragon 6 Gen 3, 16GB + 8GB RAM

POCO M8 5G Launch Date: अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। क्योंकि Poco M8 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने Flipkart पर एक माइक्रोसाइट के जरिए फोन के कई फीचर्स कन्फर्म कर दिए हैं। इस हैंडसेट में आपको 3D कर्व्ड डिस्प्ले, Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट और AI पावर्ड कैमरा मिलेगा।

POCO M8 5G Launch Date: डिस्प्ले और डिजाइन

Poco M8 5G में 6.77-इंच का 3D कर्व्ड डिस्प्ले होगा। इसका रेजॉल्यूशन 2,392 x 1,080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 3,200 निट्स तक होगी। डिस्प्ले में DCI-P3 कलर का 100% कवरेज और Wet Touch 2.0 टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी होगा। फोन की थिकनेस 7.35mm और वजन 178 ग्राम है। साथ ही इसमें IP66 रेटिंग और SGS MIL-STD-810 सर्टिफिकेशन मिलेगा, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा।

POCO M8 5G चिपसेट और सॉफ्टवेयर

फोन में Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट दिया जाएगा, जो 16GB RAM और 8GB वर्चुअल RAM के साथ आएगा। AnTuTu बेंचमार्क में यह Poco M7 5G से 83% बेहतर प्रदर्शन दिखाएगा। फोन Android 15-बेस्ड HyperOS 2 पर चलेगा और इसे 4 साल के Android अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी पैच भी मिलेंगे। भविष्य में यह Android 16-बेस्ड HyperOS 3 पर भी अपडेट होगा।

POCO M8 5G Launch Date: कैमरा और फीचर्स

Poco M8 5G में 50MP का AI पावर्ड प्राइमरी कैमरा मिलेगा। टीजर इमेज में फोन के बीच में स्क्वायर शेप का कैमरा मॉड्यूल दिखाया गया है, जिसमें दो कैमरा सेंसर और एक LED फ्लैश है। इसके अलावा फोन में AI कैमरा फीचर्स और बेहतर फोटो क्वालिटी के लिए कई अपग्रेड दिए जाएंगे।

POCO M8 5G लॉन्च और बिक्री

Poco M8 5G भारत में 8 जनवरी 2026 को लॉन्च होगा। लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा। यह स्मार्टफोन Flipkart पर उपलब्ध होगा। लॉन्च के समय कंपनी और भी फीचर्स और कीमत की जानकारी साझा कर सकती है।

इन्हें भी पढ़ें:

Poco M8 5G भारत में कब लॉन्च होगा?

यह फोन 8 जनवरी 2026 को भारत में लॉन्च होगा।

फोन में डिस्प्ले का क्या फीचर है?

इसमें 6.77-इंच का 3D कर्व्ड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स ब्राइटनेस है।

Poco M8 5G में कौन सा चिपसेट है?

इसमें Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट दिया गया है, 16GB RAM और 8GB वर्चुअल RAM के साथ।

कैमरा फीचर्स क्या हैं?

फोन में 50MP AI पावर्ड प्राइमरी कैमरा और दो कैमरा सेंसर के साथ LED फ्लैश है।