YouTube में आया कमाल का नया फीचर! अब हर वीडियो से पूछिए कोई भी सवाल और ऐसे मिलेगा झटपट जवाब…

YouTube ने नया इनोवेटिव फीचर Ask लॉन्च किया है, जो फिलहाल सीमित यूजर्स के लिए टेस्टिंग में है। यह फीचर यूजर्स को वीडियो के दौरान सीधे सवाल पूछने की सुविधा देता है।

  •  
  • Publish Date - November 14, 2025 / 04:19 PM IST,
    Updated On - November 14, 2025 / 04:21 PM IST

(YouTube New Feature, Image Source: Pixabay)

HIGHLIGHTS
  • YouTube का नया AI फीचर ‘Ask’।
  • Gemini आइकन वाला Ask बटन वीडियो में।
  • Android, iPhone, PC पर उपलब्ध।

YouTube New Feature: YouTube ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया और इनोवेटिव फीचर Ask लॉन्च किया है, जो फिलहाल सीमित यूजर्स के लिए टेस्टिंग फेज में है। यह फीचर वीडियो देखने के अनुभव को और अधिक स्मार्ट और इंटरएक्विट बनाने के लिए तैयार किया गया है। अब यूजर्स वीडियो के दौरान सीधे सवाल पूछ सकते हैं, वीडियो का सारांश जान सकते हैं, मुख्य पॉइंट्स समझ सकते हैं और कंटेंट आधारित प्रश्न भी कर सकते हैं। दरअसल, यू-ट्यूब अब केवल एक वीडियो प्लेटफॉर्म नहीं बल्कि आपका AI चैट साथी भी बन गया है।

Ask बटन कहां मिलेगा

‘Ask’ फीचर का उपयोग करना बेहद आसान है। कुछ चुनिंदा वीडियो में वीडियो के ठीक नीचे Share और Download ऑप्शन्स के बीच एक Gemini आइकन वाला Ask बटन दिखाई देगा। यह फीचर Android, iPhone और Windows PC सभी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। बटन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर एक चैट विंडो खुलती है, जिसमें आप खुद सवाल टाइप कर सकते हैं या दिए गए सुझावों में से कोई विकल्प चुन सकते हैं, जैसे ‘Summarize the video’, ‘Recommended Content’ या ‘More Information।’

कैसे काम करता है ये फीचर?

Ask फीचर Large Language Model (LLM) यानी Gemini AI की मदद से काम करता है। जैसे ही आप सवाल पूछते हैं, Gemini AI तुरंत उसका उत्तर तैयार करके स्क्रीन पर दिखा देता है। यह प्रक्रिया यूजर को वीडियो की महत्वपूर्ण जानकारी तेजी से समझने में मदद करती है और इंटरैक्टिव लर्निंग अनुभव प्रदान करती है। फिलहाल यह फीचर अंग्रेजी भाषा में काम करता है और 18 वर्ष से अधिक उम्र के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यह भारत, अमेरिका, कनाडा और न्यूजीलैंड में सीमित रोलआउट के साथ एक्टिव है।

YouTube का AI अपग्रेड

Ask फीचर YouTube के AI अपग्रेड की नवीनतम पेशकश है। इसके अलावा, YouTube ने हाल ही में एक और AI-सक्षम सुविधा शुरू की है जो लो-क्वालिटी वीडियो को HD में अपस्केल कर देती है। यह सुविधा 29 अक्टूबर से चरणबद्ध तरीके से जारी हो रही है और जल्द ही पूरी दुनिया के यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगी। दोनों फीचर्स मिलकर वीडियो देखने के अनुभव को और अधिक स्मार्ट, इंटरएक्टिव और इमर्सिव बना रहे हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Ask फीचर क्या है?

Ask YouTube का नया AI-सक्षम फीचर है, जो वीडियो के दौरान सीधे सवाल पूछने, सारांश जानने, मुख्य पॉइंट्स समझने और क्विज़ लेने की सुविधा देता है।

Ask बटन कहां मिलेगा?

कुछ चुनिंदा वीडियो में वीडियो के नीचे Share और Download के बीच Gemini आइकन वाला Ask बटन दिखाई देगा।

Ask फीचर कैसे काम करता है?

यूज़र सवाल टाइप करता है या दिए गए विकल्प चुनता है। Gemini AI (LLM) तुरंत जवाब तैयार कर देता है।

कौन-से यूज़र्स इसे इस्तेमाल कर सकते हैं?

यह फीचर 18 वर्ष से अधिक उम्र के Premium और Non-Premium यूज़र्स के लिए उपलब्ध है।