सीएम बघेल ने गिनाए बोरे बासी खाने के फायदे, कहा – गजब बिटामिन ले भरे, ए छत्तीसगढ़िया आहार

सीएम बघेल ने गिनाए बोरे बासी खाने के फायदे : CM Baghel enumerated the benefits of eating stale sacks, said - Chhattisgarhi diet full of amazing vitamins

  •  
  • Publish Date - May 1, 2023 / 10:35 AM IST,
    Updated On - May 1, 2023 / 10:35 AM IST

रायपुर । आज देशभर में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में भी अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर बोरे बासी तिहार मनाया जा रहा है। राज्य भर में आज बोरे बासी तिहार की कई तस्वीरे सामने आ रही है। आम जनता आज बढ़ चढ़कर इस तिहार को सेलिब्रेट कर रहे है। छत्तीसगढ़ के मंत्री और विधायक भी श्रमिक दिवस के अवसर पर बोरे बासी का आनंद ले रहे है।

यह भी पढ़े : India News Live Today 1 May: कुछ ही देर में कांग्रेस में शामिल होंगे नेता नंदकुमार साय, राजीव भवन में हलचल तेज 

सीएम बघेल ने गिनाए बोरे बासी खाने के फायदे

सीएम बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर बोरे बासी तिहार मनाने का ऐलान किया है। आज प्रदेश में बोरे बासी तिहार मनाया जा रहा है। सीएम बघेल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट शेयर करके बोरे बासी के फायदे गिनाए है। सीएम बघेल ने लिखा बोरे बासी खाके, मनाबो श्रम तिहार , गजब बिटामिन ले भरे, ए छत्तीसगढ़िया आहार।

यह भी पढ़े :  बालिकाओं के खातें में आएंगे 15000 रुपए , कन्या सुमंगला योजना का मिलेगा लाभ, जल्दी भरें आवेदन 

छत्तीसगढ़ में पारम्परिक रूप से मेहनतकशों के दैनिक भोजन का हिस्सा बोरे-बासी रहा है। बोरे बासी में सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। गर्मी के दिनों में शरीर को ठंडा रखने के साथ पाचन शक्ति बढ़ाने के लिए भी यह रामबाण है। इसे देखते हुए हमने पिछले साल से बोरे-बासी खाकर अपने पारंपरिक भोजन, संस्कृति और श्रमिकों के प्रति सम्मान प्रकट करने की शुरूआत की है।

यह भी पढ़े :  BJP को फर्श से अर्श तक पहुंचाने में नंद कुमार साय ने निभाई अहम भूमिका, जानिए भाजपा में कैसा रहा अब तक का राजनीतिक सफर

सीएम बघेल ने आगे लिखा हमारी संस्कृति और परम्पराओं में स्वस्थ जीवन के कई सूत्र और रहस्य छुपे होते हैं, जिसे हमें जानने, पहचानने और अपनाने की जरूरत है। आइए! आज आमा के अथान और गोंदली के साथ हर घर में बोरे-बासी खाएं और अपनी संस्कृति और विरासत पर गर्व महसूस करें।