ICC fined India 60 percent of match fee
नई दिल्ली। T20 World Cup 2022 in Team india : भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टीम इंडिया में वापसी हुई है। आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के लिए दोनों का चयन हुआ है। बता दें कि दोनों खिलाड़ी चोटों से उबरने के बाद पूरी तरह से फिट है और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में नियमित रूप से प्रशिक्षण ले रहे थे, वहीं आज हुई बीसीआई की चयन समिति की बैठक में दोनों प्लेयर को टीम में शामिल कर लिया।
यह भी पढ़ें : राजधानी के इस इलाके में 5 दिनों तक लागू रहेगी धारा 144, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला
T20 World Cup 2022 in Team india : टीम में वापसी के लिए जसप्रीत एनसीए में नियमित रूप से नेट्स में पसीना बहा रहा है, वहीं उसके वापसी की सबसे अधिक संभावना थी। दूसरी ओर हर्षल भी अच्छा खेल रहे हैं। वहीं चयन समिति ने हर्षल को टीम में शामिल कर उन्हें बड़ा मौका दिया है।
T20 World Cup 2022 : आपको बता दें कि हर्षल पटेल ने इस साल क्रिकेट में कमाल की गेंदबाजी की है। वे भारत के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जिसमें 19 स्केल हैं, जिसमें अनुभवी भुवनेश्वर कुमार 31 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं। बुमराह ने इस साल केवल तीन टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने तीन विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें : ‘आप भारत से होंगे?’ ये पूछकर PCB के Chairman ने छीना भारतीय पत्रकार का फोन, की बदसलूकी
टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी से निश्चित रुप से टीम की गेंदबाजी सुधरेगी। दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में विरोधी टीम के छक्के छुड़ाए हैं। जसप्रीत बुमराह हर बार अपनी गेंद से जादू दिखाते है ये तो सब को पता नहीं वहीं हर्षल पटेल भी ये कारमाना करने में पीछे नहीं है। एशिया कप में टीम इंडिया को इन दोनों खिलाड़ियों की कमी खली। वहीं अब टी20 वर्ल्ड कप में वापसी से टीम इंडिया की गेंदबाजी मजबूत होगी।
यह भी पढ़ें : नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस के ट्वीट पर किया पलटवार, कहा- ‘कांग्रेस को RSS के बारे में सीखने और समझने की ज़रूरत’
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.