Today Live News and Updates 11th January 2026/ image source: IBC24
Today Live News and Updates 11th January 2026: रायपुर: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को सीएम साय ने बड़ी सौगात दी है। सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। यानि अब प्रदेश के कर्मचारियों को भी 3 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा सीएम साय ने रोहिणीपुरम में राज्य कर्मचारी संघ के अधिवेशन में की है। प्रदेश के कर्मचारियों के लिए सरकार का ये फैसला नए साल के सौगत से कम नहीं है।
Today Live News and Updates 11th January 2026: भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कृषक कल्याण 2026 का शुभारंभ किया। कृषक कल्याण 2026 के शुभारंभ के बाद सीएम डॉ यादव ने सभा स्थल में मौजूद लोगों को संबोधित भी किया।
कृषक कल्याण-2026 का शुभारंभ, CM डॉ मोहन यादव LIVE#mpnews @DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh
— IBC24 News (@IBC24News) January 11, 2026
Today Live News and Updates 11th January 2026: वडोदरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री गुजरात के सोमनाथ मंदिर पहुंचे, जहां पीएम ने पूजा-अर्चना की। इससे पहले पीएम ने शंख सर्किल से शौर्य यात्रा निकाली और एक किलोमीटर लंबी यात्रा के दौरान डमरू भी बजाया। पूजा-अर्चना के बाद पीएम सुबह सद्भावना ग्राउंड में सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे हैं। सुनिए क्या कह रहे हैं पीएम मोदी
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व… शौर्य सभा से PM मोदी LIVE #Somnath #Gujarat #pmmodi #shauryayatra@narendramodi https://t.co/R8VO2lV4fm
— IBC24 News (@IBC24News) January 11, 2026
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व की शौर्य यात्रा, सोमनाथ मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना करेंगे PM मोदी#Somnath #Gujarat #pmmodi #shauryayatra@narendramodi
— IBC24 News (@IBC24News) January 11, 2026