7th pay commission: राज्य के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने बढ़ाया DA, इसी महीने से बढ़कर मिलेगा वेतन

यूपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है, प्रदेश की योगी सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा कर दिया है,

  •  
  • Publish Date - August 24, 2021 / 09:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

लखनऊ। 7th pay commission: यूपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है, प्रदेश की योगी सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा कर दिया है, सरकारी कर्मियों के DA में 11 प्रतिशत की बढ़ाेतरी की गई हैं, खास बात ये हैं कि बढ़ी हुई दर 1 जुलाई से ही लागू मानी जाएगी। अब राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत से बढ़ कर 28 प्रतिशत हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार की इस घोषणा के बाद सरकारी कर्मचारियों में खुशी है।

read more: एनएसए वैश्विक, क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य पर विचारों का गहन आदान-प्रदान करेंगे: चीन

7th pay commission: उल्लेखनीय है कि सरकार के इस फैसले से राज्य के 16 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा, साथ ही करीब 12 लाख पेंशनधारियों को भी बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा, बताया जा रहा है कि अगस्त के वेतन के साथ ही कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

read more: खिलाड़ियों को बेहतर और आधुनिक सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री सोरेन

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने जुलाई में महंगाई भत्ते और महंगाई राहत बढ़ाने को लेकर अधिकारियों से जल्द से जल्द प्रस्ताव पेश करने के लिए कहा था, इसके साथ ही अपनी टीम 9 के साथ बैठक के दौरान सीएम ने वित्त विभाग को भी इस संबंध में खास निर्देश दिए थे, सीएम का कहना था कि कोरोना काल के दौरान राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के लाभ से वंचित रखा गया इसके चलते अब डीआर को जल्द से जल्द रिलीज करने का इंतजाम किया जाए।

read more: ठाकरे के खिलाफ ‘थप्पड़ मारने’ वाली टिप्पणी पर राणे गिरफ्तार, रायगढ़ पुलिस के हवाले

गौरतलब है कि कोरोना के दौरान विषम परिस्थितियों को देखते हुए योगी सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनरों के महंगाई राहत के भुगतान पर रोक लगा दी थी, वित्तीय संसाधनों की कमी को पूरा करने के लिए योगी सरकार ने अप्रैल 2020 में इस पर रोक लगाई थी।

7th pay commission latest news da : सरकारी कर्मचारियों को 1 जुलाई से मिलेगा 28 प्रतिशत DA, इस राज्य की सरकार ने लगाई मुहर