anil kapoor
मुंबई : Anil Kapoor looks young because of sex : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनिल कपूर हमेशा जवान नजर आते हैं। हर कोई उनकी इस जवानी का राज जानना चाहते हैं। इसी बीच अनिल कपूर ने अपने जवान दिखने का राज दुनिया के सामने खोल दिया है और सबकों बताया है कि वो जवान दिखने के लिए क्या क्या करते हैं। उनके इस खुलासे से उनके फैंस चौंक गए हैं। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
यह भी पढ़े : नाबालिग को बनाया शिकार, शराब पिलाकर की ऐसी हैवानियत, जानकर कांप उठेगी रूह
Anil Kapoor looks young because of sex : दरअसल, अनिल कपूर और वरुण धव करन जौहर के चैट शो कॉफी विद करन में नजर आने वाले हैं। करन ने शो का प्रोमो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- कॉफी काउच पर सबसे यंग और कूल यह जोड़ी इस एपिसोड में दंगा करने वाली है। #HotstarSpecials #KoffeeWithKaranS7,एपिसोड 11, इस गुरुवार दोपहर 12 बजे होगा स्ट्रीम सिर्फ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर। सामने आए प्रोमो में 65 साल के अनिल कपूर ने अपने जवान दिखने का राज खोला। करन के सवाल पूछते ही उन्होंने जवाब दिया- सेक्स, सेक्स, सेक्स। इससे ये बात साफ होती है कि सेक्स की वजह से अनिल कपूर इतने जवान दिखते है। बता दें कि इससे पहले करन के शो में कैटरीना कैफ, ईशआन खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी शामिल हुए थे।
यह भी पढ़े : बहन के बाद अब सरबजीत सिंह की पत्नी की हुई मौत, आज होगा अंतिम संस्कार
Anil Kapoor looks young because of sex : करन जौहर ने जो प्रोमो शेयर किया है, उसमें वे अनिल कपूर ने सवाल पूछते है कि उनके जवान दिखने के 3 क्या राज है। अनिल बिना वक्त गवाएं कहते है सेक्स, सेक्स, सेक्स। अनिल का जवाब सुनते है करन और वरुण उछल पड़ते है और हंसने लगते है। करन जौहर और वरुण धवन का रिएक्शन देखने के बाद अनिल कपूर धीरे से कहते है यह सब स्क्रिप्टेड है। फिर अनिल खुद भी ठहाका लगाकर हंसने लगते है।
यह भी पढ़े : यहां के सीएम को लगा तगड़ा झटका, पार्टी के दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा!
Anil Kapoor looks young because of sex : फिर वरुण धवन की बारी आती है। करन जौहर, वरुण से पूछते है कि दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ में से वह किसके साथ काम करना चाहते हैं? वरुण ने कहा- मुझे हमेशा कहा जाता है कि मैं छोटा दिखता हूं। वरुण धवन का जवाब सुनकर करन जब उनसे पूछते है कि आपको लगता है कि वो दोनों आपसे बड़े दिखती हैं? वरुण तुरंत करन की बात काटते हुए कहते है- ये बात तो आप कह रहे है।
Anil Kapoor looks young because of sex : करन जौहर ने वरुण धवन को यहीं नहीं छोड़ा और उनसे एक के बाद एक सवाल पूछे जिसका वरुण बढ़ी ही चालाकी से जवाब दिया। करन ने पूछा- गपशप करने में कौन माहिर है?, कौन सबसे ज्यादा गलत स्क्रिप्ट चुनता है? और अजनबियों के साथ कौन छेड़खानी करेगा? इन सब सवालों के जवाब में वरुण ने सिर्फ एक नाम लिया और वो है अर्जुन कपूर का।
Anil Kapoor looks young because of sex : आपको बता दें कि इस साल आई फिल्म जुग जुग जियो में अनिल कपूर और वरुण धवन साथ नजर आए थे। फिल्म में दोनों ने बाप-बेटे का रोल प्ले किया था। इनके अलावा फिल्म में नीतू कपूर और कियारा अडवाणी भी थे। बात वरुण धवन के वर्कफ्रंट की करें तो वे भेड़िया में कृति सेनन के साथ नजर आएंगे। वहीं, फिल्म बवाल में वरुण, जाह्नवी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।