Ayodhya Latest News: देश के दो सबसे वरिष्ठ संतो का मिलन.. महंत नित्य गोपाल दास से भेंट करने पहुंचे जगद्गुरु रामभद्राचार्य, देखें तस्वीरों में

जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी ने कहा कि उन्होंने और पूज्य महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज ने राम मंदिर आंदोलन की लड़ाई लड़ी और जीती।

  •  
  • Publish Date - October 15, 2025 / 09:07 AM IST,
    Updated On - October 15, 2025 / 09:17 AM IST

Ayodhya Latest News || Image- Shantanu Shukla X file

HIGHLIGHTS
  • जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने की भेंट
  • राम मंदिर आंदोलन की यादें ताजा हुईं
  • दोनों संतों का भावुक मिलन

Ayodhya Latest News: अयोध्या: जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज पहुंचे राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नित्य गोपाल दास जी महाराज के आश्रम पहुंचें। इस मौके पर उन्होंने राम मंदिर आंदोलन में परम पूज्य महंत नृत्य गोपाल दास जी के योगदान का स्मरण किया, उसे अतुलनीय बताया।

Ayodhya Latest News: जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी ने कहा कि उन्होंने और पूज्य महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज ने राम मंदिर आंदोलन की लड़ाई लड़ी और जीती। इसी तरह महंत गोपाल दास जी महाराज ने जगतगुरु रामभद्राचार्य जी का अपने आश्रम पर स्वागत किया और कहा कि, जगतगुरु रामभद्राचार्य जी की गवाही की अहम भूमिका थी, जिसका परिणाम आज भव्य राम मंदिर के रूप में हम सबके सामने हैं। दोनों राम भक्तों की भेंट एक भावुक पल था। इस अवसर पर तुलसी पीठ के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास, जानकी दास, मदन मोहन और श्रेयस्कर मौजूद रहे।

READ MORE: दलित IPS का सुसाइड..सियासी फाइट! 7 दिन बाद भी नहीं हुआ पोस्टमॉर्टम, FIR और गिरफ्तारी के बिना परिवार ने ठुकराया अंतिम संस्कार

READ ALSO: Raipur news: रायपुर नगर निगम के पार्षद को मिली अनुकंपा नियुक्ति, जनप्रतिनिधि को सरकारी नौकरी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

1. जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने किससे मुलाकात की?

उन्होंने राम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नित्य गोपाल दास से मुलाकात की।

2. इस मुलाकात का क्या महत्व है?

दोनों ने राम मंदिर आंदोलन में योगदान को याद किया और सम्मानित किया।

3. मुलाकात में कौन-कौन मौजूद थे?

तुलसी पीठ के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास, जानकी दास, मदन मोहन और श्रेयस्कर मौजूद थे।