बरेली में पीड़ित की शिकायत पर अस्पताल सील, मामले की जांच शुरू

बरेली में पीड़ित की शिकायत पर अस्पताल सील, मामले की जांच शुरू

  •  
  • Publish Date - September 7, 2025 / 11:34 PM IST,
    Updated On - September 7, 2025 / 11:34 PM IST

बरेली (उप्र), सात सितंबर (भाषा) बरेली के जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने गंभीर चिकित्सीय लापरवाही की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एक अस्पताल को सील करने और उसके चिकित्सकों एवं मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

पीड़ित ताहिर खान ने शनिवार को जनसुनवाई के दौरान सपत्नीक जिलाधिकारी के समक्ष पेश होकर शिकायत की।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि ताहिर खान नामक व्यक्ति ने अपनी शिकायत दी है कि तीन जून, 2025 को ए-वन अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी गर्भवती पत्नी का ऑपरेशन किया, जिसमें उसके बच्चे की मौत हो गई।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि चिकित्सकों ने लापरवाही से उसकी पत्नी के पेट में पट्टी छोड़ दिया, जिससे गंभीर संक्रमण हो गया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद ताहिर अपनी पत्नी को दूसरे अस्पताल ले गया, जहां संक्रमित गर्भाशय और पट्टी निकालने के लिए एक आपातकालीन ऑपरेशन किया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लईक अहमद अंसारी ने बताया कि बरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार शाम अस्पताल को सील कर दिया।

इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लईक अहमद अंसारी तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शैव्या प्रसाद की दो सदस्यीय टीम गठित कर जांच की कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द सुरभि

सुरभि