Mother-daughter drank acid
बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, यहां भाई के बारात के दौरान आतिशबाजी के दौरान अचानक धमाका हो गया। इस धमाके में दूल्हे के भाई समेत एक अन्य शिकार हो गए। जिसके बाद दोनों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दूल्हे के ममेरे भाई की इलाज के दौरान ही मौत हो गई, वहीं दूसरे बराती का अस्पताल में इलाज जारी है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read More: नदी किनारे खेल रहे बच्चे को मगरमच्छ ने निगला, पेट से मासूम को निकालने की कोशिश जारी
मिली जानकारी के अनुसार, मामला जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, यहां बिसंडा से शाहपुर बारात गए हुए थे। यहां घराती वाले बारातियों को स्वागत भी किया। जिसके बाद जयमाला के दौरान आतिशबाजी करते विस्फोट हो गया। जिससे दूल्हे के ममेरे भाई समेत एक अन्य झुलस गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Read More: स्कूलों को बंद करने का आदेश, यहां के जिला प्रशासन ने इस वजह से लिया फैसला
जहां दूल्हे के ममेरे भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद सारी खुशियां मातम में बदल गई। मृतक की पहचान राकेश 19 साल निवासी भदेहडू के रूप में हुआ। इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। जिसके बाद दुल्हन की डोली के साथ उनका शव भी लाया गया।