Kathavachak Ki Pitai Ka Video: शर्मसार.. दूसरी जाति का आरोप लगाकर कथावाचक का सिर मुंडवाया, जमीन पर रगड़वाई नाक, मारपीट का वीडियो वायरल

Kathavachak Ki Pitai Ka Video: शर्मसार.. दूसरी जाति का आरोप लगाकर कथावाचक का सिर मुंडवाया, जमीन पर रगड़वाई नाक, मारपीट का वीडियो वायरल

  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 12:51 PM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 12:51 PM IST

Kathavachak Ki Pitai Ka Video/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • यादव समाज के कथावाचक की पिटाई
  • ब्राह्मण समाज को लोगों ने की मारपीट और सिर मुंडवाया
  • जमीन पर नाक रगड़वाने का भी वीडियो वायरल

Kathavachak Ki Pitai Ka Video: इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के अहेरीपुर क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दूसरी जाति के होने का आरोप लगाकर एक कथित तौर पर यादव समाज के कथावाचक के साथ मारपीट की गई। सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। हालांकि, IBC24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Read More: Thane Rape Case: नाबालिग छात्रा पर डोली ट्यूशन टीचर की नीयत.. करियर में मदद करने का लालच देकर बनाया हवस का शिकार, देता रहा ऐसी धमकी 

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कथावाचक के साथ मारपीट की व उनका सिर मुंडवाया गया। इतना ही नहीं अपमानित करते हुए सार्वजनिक रूप से उनकी नाक को जमीन में रगड़वाई गई, वो भी सिर्फ इसलिए कि वे यादव होकर कथा कर रहे हैं।

Read More: Dhamtari News: जिले के प्रसिद्ध मंदिर में बड़ी चोरी.. सोने का हार, मुकुट से लेकर नकदी पार कर गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत 

जानकारी के मुताबिक, महेवा ब्लॉक के दादरपुर गांव में भागवत शुरू हुई थी। कार्यक्रम विधि-विधान से शुरू हुआ। इसके बाद जब गांव के लोगों को पता चला कि व्यास ब्राह्मण नहीं है, ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने कथावाचक की पिटाई कर दी। इसके बाद गांव के लोगों के पैर छुआने के बाद सिर मुंड़वाकर अपमानित किया।