Kathavachak Ki Pitai Ka Video/Image Credit: IBC24
Kathavachak Ki Pitai Ka Video: इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के अहेरीपुर क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दूसरी जाति के होने का आरोप लगाकर एक कथित तौर पर यादव समाज के कथावाचक के साथ मारपीट की गई। सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। हालांकि, IBC24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कथावाचक के साथ मारपीट की व उनका सिर मुंडवाया गया। इतना ही नहीं अपमानित करते हुए सार्वजनिक रूप से उनकी नाक को जमीन में रगड़वाई गई, वो भी सिर्फ इसलिए कि वे यादव होकर कथा कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, महेवा ब्लॉक के दादरपुर गांव में भागवत शुरू हुई थी। कार्यक्रम विधि-विधान से शुरू हुआ। इसके बाद जब गांव के लोगों को पता चला कि व्यास ब्राह्मण नहीं है, ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने कथावाचक की पिटाई कर दी। इसके बाद गांव के लोगों के पैर छुआने के बाद सिर मुंड़वाकर अपमानित किया।
▶️इटावा: यादव समाज के कथावाचक से मारपीट, सिर मुंडवाया और नाक रगड़वाई, ब्राह्मण समाज के लोगों पर आरोप#BreakingNews #LatestNews #Trending #ViralVideo #Etawah #UttarPradesh @etawahpolice pic.twitter.com/qzTVdeLnZi
— IBC24 News (@IBC24News) June 23, 2025