Etawah Jitendra Murder Case: बीवी कहती थी ‘जमीन बेचकर कार खरीदो’.. अब फांसी के फंदे पर लटकती मिली पति की लाश, हुआ चौंकाने वाला खुलासा..

Ads

Etawah Jitendra Yadav Murder Case: रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र ने अपनी सुरक्षा को लेकर डर ज़ाहिर किया था और साफ तौर पर कहा था कि वह परिवार की संपत्ति नहीं बेचना चाहता। पुलिस ने बताया कि दोनों एक-दूसरे को करीब सात साल से जानते थे और उन्होंने दो महीने पहले अपने परिवारों की मर्ज़ी के खिलाफ शादी की थी।

  •  
  • Publish Date - January 29, 2026 / 12:22 PM IST,
    Updated On - January 29, 2026 / 12:45 PM IST

Etawah Jitendra Yadav Murder Case || Image- Hate Detector File

HIGHLIGHTS
  • लव मैरिज के दो महीने बाद हत्या
  • पत्नी पर जमीन बेचने का दबाव आरोप
  • पोस्टमार्टम में गला घोंटने की पुष्टि

इटावा: यहाँ इज्जतनगर के रहने वाले एक इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (IVRI) के 33 साल के कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी की लव मैरिज के सिर्फ़ दो महीने बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई है। हालांकि जांच करने वाले अफसरों को शक है कि इस वारदात को शुरू में आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गई थी। (Etawah Jitendra Murder Case) वही अब हत्या के आरोप में पुलिस ने पीड़ित की पत्नी और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दर्ज एफआईआर में पुलिस ने पुश्तैनी संपत्ति को लेकर विवाद और कार और घर की मांग का ज़िक्र किया है।

क्या है हत्या का पूरा मामला?

दरअसल इसी महीने के 26 जनवरी को इटावा के रहने वाले जितेंद्र यादव के लाश बरेली के इज़्ज़तनगर इलाके में अपने किराए के कमरे में लटका हुआ मिला था। परिवार को शुरू में लगा कि उत्पीड़न के कारण जितेंद्र ने आत्महत्या की है। अपनी पत्नी, ज्योति प्रजापति और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था। हालांकि, बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि मौत का कारण गला घोंटना था, जिसके बाद पुलिस ने मामले को हत्या में बदल दिया और जांच तेज़ कर दी।

पुलिस शिकायत में जितेंद्र के भाई अजय कुमार ने बताया कि बरेली की दुर्गा नगर कॉलोनी की रहने वाली ज्योति पर जितेंद्र पर पुश्तैनी ज़मीन बेचकर घर और कार खरीदने का दबाव डाल रही थी। (Etawah Jitendra Murder Case) परिवार ने आरोप लगाया कि ज्योति, अपने माता-पिता, कालीचरण और चमेली, और अपने भाई दीपक के साथ मिलकर उसे बार-बार परेशान कर रही थी और अगर वह मना करता तो उसे झूठे दहेज के मामलों में फंसाने की धमकी दे रही थी।

दो महीने पहले की थी प्रेम विवाह

रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र ने अपनी सुरक्षा को लेकर डर ज़ाहिर किया था और साफ तौर पर कहा था कि वह परिवार की संपत्ति नहीं बेचना चाहता। पुलिस ने बताया कि दोनों एक-दूसरे को करीब सात साल से जानते थे और उन्होंने दो महीने पहले अपने परिवारों की मर्ज़ी के खिलाफ शादी की थी।

एसपी (शहर) मानुष पारीक ने मीडिया को बताया, “हमने महिला के परिवार से पूछताछ की है। ऑटोप्सी में गला घोंटने की पुष्टि होने के बाद, मामले को हत्या के तौर पर देखा जा रहा है।” पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या अंतर-जातीय विवाह का विरोध भी हत्या की वजह हो सकती है। (Etawah Jitendra Murder Case) अधिकारियों ने बताया कि इकट्ठा किए गए सबूतों और चल रही पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें:-

 

प्रश्न 1: जितेंद्र यादव की मौत कैसे हुई?

उत्तर: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जितेंद्र यादव की मौत का कारण गला घोंटकर हत्या पाया गया

प्रश्न 2: हत्या के आरोप किन पर लगे हैं?

उत्तर: पुलिस ने पत्नी ज्योति प्रजापति और उसके माता पिता व भाई के खिलाफ मामला दर्ज

प्रश्न 3: हत्या की वजह क्या बताई जा रही है?

उत्तर: जमीन बेचकर घर और कार खरीदने का दबाव और पारिवारिक विवाद हत्या की वजह मानी