kuttu Ke Pakode Khane Se hue Bimar
मथुरा। kuttu Ke Pakode Khane Se hue Bimar: मथुरा जनपद में नवरात्र के पहले ही दिन व्रत के दौरान कुट्टू के आटे की पकौड़ी एवं पूड़ी खाने पर कई दर्जन लोग अस्वस्थ हो गए। प्रशासन ने यह जानकारी दी। जिला प्रशासन के अनुसार जिले में कई स्थानों पर कुट्टू के आटे से बने व्यंजन खाकर व्रती लोग बीमार हो गए। उन्हें उल्टी, मिचली, उबकाई एवं दस्त होने लगी। उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इनकी संख्या तीन दर्जन तक बताई जा रही है, जो ज्यादा भी हो सकती है।
मंगलवार से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो गया। इस दौरान व्रत रखने वाले लोग कुट्टू के आटे से बनी पूड़ी- पकौड़ी आदि खाकर व्रत तोड़ते हैं। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों का निरीक्षण करने के बाद बताया कि इनमें से कुल 14 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराए जाने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन अन्य जगहों से बीमार पड़ने वाले लोगों की जानकारी जुटा रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में इन सभी का इलाज किया जा रहा है और अब वे खतरे से बाहर हैं।
खाद्य विभाग ने की खाने की जांच
उन्होंने बताया कि खबर मिली थी कि मंगलवार को विकास नगर, महेंद्र नगर एवं द्वारिकेश नगर में कुछ लोगों को कुट्टू के आटे से बने व्यंजन खाने से विभिन्न प्रकार की समस्याएं हुईं, जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका उपचार जारी है और अब वे ठीक हैं। सिंह ने कहा कि प्रशासन ने ऐसे सभी स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी हैं तथा जरूरत पड़ने पर लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, खाद्य एवं औषधि विभाग भी इस प्रकार के व्यंजनों के नमूने जांच के लिए एकत्र कर रहा है।
दुकानदार पर मुकदमा दर्ज
kuttu Ke Pakode Khane Se hue Bimar: जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि कुट्टू के आटे की गुणवत्ता ठीक नहीं थी। उन्होंने कहा कि प्रशासन ऐसे सभी दुकानदारों के खिलाफ कानूनी रूप से कठोरतम कार्रवाई करेगा। उनके अनुसार द्वारिकेश नगर के मामले में जिस दुकानदार के यहां से कुट्टू का आटा खरीदा गया था, उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने अब तक तीन दर्जन लोगों को अलग-अलग अस्तापालों में भर्ती कराए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि महेंद्र नगर के लोगों ने भी कृषि मण्डी के उसी दुकानदार से कुट्टू का आटा खरीदा था जिससे विकास नगर के लोगों ने खरीदा था।