मुजफ्फरनगर में किसान की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरनगर में किसान की गोली मारकर हत्या

  •  
  • Publish Date - May 19, 2025 / 11:27 PM IST,
    Updated On - May 19, 2025 / 11:27 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 19 मई (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के बुढाना क्षेत्र में सोमवार शाम अज्ञात हमलावरों ने 55 वर्षीय एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि किसान रविंदर सोमवार शाम टांडा माजरा गांव के पास अपने खेतों में काम कर रहे थे तभी दो अज्ञात हथियार बंद लोगों ने उन्हें गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश की वजह से हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है।

भाषा सं सलीम खारी

खारी