The newlywed bride arrived to appear for the police recruitment exam on the second day of her marriage
विष्णु कुमार, फ़िरोज़ाबाद। UP Police Bharti Exam 2024: उत्तर प्रदेश में आज यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है। ये परीक्षा दो दिन यानि 17 और 18 फरवरी को अलग-अलग पालियों में आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में लाखों लोगों ने भाग लिया। इसमें से एक ऐसी महिला भी शामिल हुई, जिसकी अभी-अभी ही शादी हुई है।
ये नजारा उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के एक परीक्षा सेंटर का है। यहां जब एक नई नवेली दुल्हन हाथ में कोंकन वंधे और शादी के जोड़े को पहनकर पुलिस भर्ती का पेपर देने पहुंची तो लोग देखते रह गए। परीक्षा सेंटर पर तेनात महिला पुलिस स्टाफ ने बड़े ही प्यार के साथ नई नवेली दुल्हन का एडमिट कार्ड देखा औऱ आधार कार्ड देखकर उसे पेपर के लिए अंदर जाने दिया। बता दें कि कल उसकी शादी हुई है। हाथ का कंकन भी नहीं खुला और पूरे फर्ज के साथ पुलिस भारती सेंटर पर पहुंची और पुलिस भर्ती का पेपर दिया। यह नजारा देख लोगों में चर्चा का विषय बन गया कि कल शादी हुई और आज नई नवेली दुल्हन पेपर देने पहुंची है।
नई नवेली दुल्हन के साथ आए जेठ ने बताया कि कल इनकी शादी होकर घर वापस आए और आज इनका पेपर फिरोजाबाद में पड़ा है। इसलिए मैं अपने भाई की पत्नी को यहां पेपर देने लाया हूं और भाई किसी अन्य सेंटर पर पेपर दे रहा है। दोनों पति-पत्नि का यह सपना है कि हम दोनों लोग मिलकर पुलिस की नौकरी करें और देश की रक्षा करें। हालांकि, यह तो पेपर देने के बाद पता पड़ेगा कि आखिरकार सपनों पर खरा उतर पाते हैं या नहीं। उनके मन में गूंज रहे इस बात को लेकर कि हमारे मां-बाप ने बहुत पढ़ाया और पुलिस की तैयारी कराई है, तो हम देश के रक्षक जरूर बन सकें और पुलिस में भर्ती होने के बाद लोगों की मदद भी कर सकें।