Publish Date - March 2, 2025 / 01:35 PM IST,
Updated On - March 2, 2025 / 01:35 PM IST
Jeweller Viral Video | Source : IBC24
HIGHLIGHTS
एक ज्वैलर ने मशहूर होने के लिए अनोखा तरीका निकाल लिया।
कानपुर के बर्रा क्षेत्र में चित्रांश ज्वेलरी की दुकान है।
रील पोस्ट करके कहा कि जो भी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करेंगे उनको सोने की नाक की कील मुफ्त में दी जाएगी।
कानपुर। Jeweller Viral Video: आजकल सोशल मीडिया का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। लोग फेमस होने के चक्कर में हदें पार कर देते हैं। इतना ही नहीं युवा पीढ़ी तो रील्स के चक्कर में किसी भी हद तक चले जाते हैं। कुछ लोग फोलोवर्स बढ़ाने के चक्कर में तरह तरह की लालस तक देते हैं। लेकिन कभी कभी लालच के चक्कर में खुद ही फंस जाते हैं। ठीक ऐसा ही मामला कानपुर से आया है। जहां एक ज्वैलर ने मशहूर होने के लिए अनोखा तरीका निकाल लिया। कानपुर के बर्रा क्षेत्र में चित्रांश ज्वेलरी की दुकान है। इसके मालिक अमित निगम ने अपनी दुकान के नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बना रखी है। अमित बीच-बीच में रील पोस्ट करते रहते है।
दो दिन पहले उन्होंने एक रील पोस्ट करके कहा कि जो भी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करेंगे उनको सोने की नाक की कील मुफ्त में दी जाएगी। बस फिर क्या था। यह सुनते ही चित्रांश ज्वेलरी के बाहर लोगों को भारी भीड़ लगने लगी। सबसे ज्यादा भीड़ महिलाओं की थी, जो मुफ्त में सोने की कील के लिए लाइन में लगी हुई थी। शहर में यह खबर आग की तरह फैल गई और जिसने भी यह सुना वो चित्रांश ज्वेलर के यहां पहुंच गया।
रील बनाकर लोगों से की अपील
इस ऑफर को अमित निगम ने होली ऑफर का नाम दिया था। हालात यह हो गए कि भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया। इसके बाद अमित निगम को फिर से एक रील बनाकर लोगों से अपील करनी पड़ी कि भीड़ बढ़ने की वजह से यह ऑफर सिर्फ दो मार्च तक रहेगा और वो भी सिर्फ 12 से 2 बजे के बीच। अपील के वाजजूद अमित की दुकान पर लोगों की भारी भीड़ पहुंच रही है।
1. कानपुर में क्या हो रहा है जिससे लोगों में हलचल मची है?
कानपुर में चित्रांश ज्वेलरी के मालिक अमित निगम ने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की, जिसमें उन्होंने कहा कि जो भी उनका अकाउंट फॉलो करेगा, उसे मुफ्त में सोने की नाक की कील मिलेगी। इस ऑफर के कारण उनकी दुकान के बाहर भारी भीड़ लग गई।
2. कानपुर ज्वेलर अमित निगम ने क्या ऑफर दिया था?
अमित निगम ने एक रील पोस्ट करके घोषणा की कि जो भी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करेगा, उसे मुफ्त में सोने की नाक की कील दी जाएगी, जिससे भारी भीड़ जुटी।
3. यह ऑफर कब तक रहेगा?
अमित निगम ने यह ऑफर केवल दो मार्च तक और 12 से 2 बजे तक सीमित रखा है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह समय सीमा तय की गई थी।
4. कानपुर में यह ऑफर कैसे वायरल हुआ?
इस ऑफर की खबर शहर में आग की तरह फैल गई, और फॉलोर्स बढ़ाने के चक्कर में लोग चित्रांश ज्वेलरी के पास मुफ्त सोने की नाक कील लेने के लिए पहुंचने लगे।
5. कानपुर ज्वेलर अमित निगम को इस भारी भीड़ को कैसे संभालना पड़ा?
भीड़ बढ़ने के कारण अमित निगम को एक और रील बनाकर लोगों से अपील करनी पड़ी कि इस ऑफर को दो मार्च तक सीमित किया गया है और वह भी 12 से 2 बजे तक ही मिलेगा।