मुजफ्फरनगर (उप्र), 19 अक्टूबर (भाषा) पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने एक स्थानीय कॉलेज में विधि स्नातक (प्रथम वर्ष) में दाखिला लिया है। बालियान ने रविवार को खुद इसकी पुष्टि की।
मुजफ्फरनगर सीट से 2014 और 2019 में सांसद चुने गए बालियान (53) केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के दो कार्यकालों में राज्य मंत्री रहे।
बालियान ने कहा कि उन्होंने कानूनी योग्यता प्राप्त करने के लिए एक स्थानीय कॉलेज में एलएलबी (विधि स्नातक) प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार से पशु चिकित्सा शरीर रचना विज्ञान में पीएचडी भी की हुई है।
भाषा सं सलीम नोमान
नोमान