Hathras Murder Case: 17 साल के बॉयफ्रेंड के साथ सेक्स करने में मशगूल थी 33 साल की महिला.. तभी अचानक कमरे में आ गई मासूम बच्ची और फिर..
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने शनिवार को गांव की एक महिला को गिरफ्तार किया और 17 वर्षीय एक किशोर को हिरासत में लिया है।
Hathras Minor Murder Case | Image- True Story File
- हाथरस में मासूम बच्ची की निर्मम हत्या
- अवैध संबंधों की पोल खुलने पर दी जान
- महिला और किशोर ने मिलकर की वारदात
Hathras Minor Murder Case: हाथरस: हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव मऊ चिरायल में बुधवार को हुई छह साल की एक बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, वहीं एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस बताया कि गांव के निवासी श्रीकृष्णा उर्फ स्वामी की छह साल की बेटी उर्वी बुधवार सुबह करीब 10 बजे घर के बाहर से अचानक लापता हो गई और दोपहर करीब डेढ़ बजे उसका शव गांव के एक कुएं में बोरी में बंद मिला। उसने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई थी।
Hathras Minor Murder Case: अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने शनिवार को गांव की एक महिला को गिरफ्तार किया और 17 वर्षीय एक किशोर को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार, ‘‘महिला का पति मथुरा में नौकरी करता है और महिला का गांव के ही किशोर से प्रेम संबंध था। तीन सितंबर को महिला ने किशोर को अपने घर बुला लिया जब घर पर कोई नहीं था।’’
उसने बताया, ‘‘तभी बच्ची उर्वी वहां पहुंच गई और उसने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। महिला और किशोर ने उसे डांटा, लेकिन बच्ची यह कहकर जाने लगी कि वह अपने पापा को सब कुछ बताएगी। इससे घबराकर दोनों ने मिलकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी।’’
17 साल क़े बॉयफ्रेंड क़े साथ न्यूड अवस्था में थी 33 वर्ष की महिला.. आ गई 6 वर्ष की मासूम.. दोनों ने मिलकर गला दबाकर जान ली.. लाश कुए में फेंक आए
UP क़े हाथरस में 6 वर्ष की मासूम बच्ची क़े मर्डर केस का खुलासा हो गया है। 33 वर्ष की पिंकी शर्मा व उसका 17 वर्ष का बॉयफ्रेंड अरेस्ट… pic.twitter.com/jXo8ec2sph
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) September 7, 2025

Facebook



