मथुरा (उप्र), छह जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने बुधवार को अधिकारियों को मथुरा को एक आदर्श शहर बनाने के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार करने का निर्देश दिया।
स्थानीय सांसद हेमा मालिनी ने यहां आयोजित एक बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के मन में एक अच्छी छाप बनाने के लिए मथुरा को इंदौर की तरह स्वच्छ बनाएं।’
कुछ क्षेत्रों का नाम लेते हुए उन्होंने कहा, जलभराव की समस्या और पानी की कमी की समस्या से गंभीरता से निपटा जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये ‘हर घर के नल में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करें।’
यातायात की भीड़ को दूर करने के लिए, मथुरा की सांसद ने नगर निगम के अधिकारियों को मथुरा और वृंदावन के प्रसिद्ध मंदिरों के पास विक्रेताओं के लिए वेंडिंग जोन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया और सिटी मजिस्ट्रेट को शहर के क्षेत्रों, विशेष रूप से प्रसिद्ध मंदिरों को अतिक्रमण मुक्त रखने के निर्देश दिए।
भाषा सं जफर रंजन
रंजन