लंबी जुदाई के बाद गांव से लौटा प्रेमी तो उमड़ा शादीशुदा प्रेमिका का प्यार! हो गई ऐसी हालत, सीधा पहुंचा अस्पताल

लंबी जुदाई के बाद गांव से लौटा प्रेमी तो उमड़ा शादीशुदा प्रेमिका का प्यार! हो गई ऐसी हालत! Lady do This with Live in Partner

  •  
  • Publish Date - July 16, 2023 / 04:57 PM IST,
    Updated On - July 16, 2023 / 04:57 PM IST

Professor demands physical relationship

गाजियाबाद: Lady do This with Live in Partner जिले के खोड़ा इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल लिव इन में रहने वाली एक शादीशुदा महिला ने अपने पार्टनर के साथ ऐसी हरकत कर दी कि वो सीधे अस्पताल पहुंच गया। बताया जा रहा है कि महिला के प्रेमी की हालत नाजुक है। फिलहाल अस्पताल में प्रेमी का उपचार जारी है। वहीं दूसरी ओर पीड़ित युवक के पिता ने थाने में महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Read More: सीएम बघेल ने किया बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर पलटवार, बोले – 15 साल तक कलाकारों के लिए कुछ नहीं किया….

Lady do This with Live in Partner मिली जानकारी के अनुसार, खोड़ा के आजाद विहार में रहने वाले पीड़ित युवक के पिता ने बेटे की लिव-इन पार्टनर पर खौलता पानी ड़ालकर जलाने का आरोप लगाया है। पिता द्वारा इस संबंध में पुलिस को शिकायत देकर आरोपी महिला को नामजद कराते हुए खोड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। विजय कुमार ने बताया कि उनका बड़ा बेटा रोहित नोएडा सेक्टर-62 की एक्सपोर्ट कंपनी में काम करता है। रोहित पिछले छह साल से खोड़ा के ही आजाद विहार में एक महिला कविता (काल्पनिक नाम) के साथ रह रहा था।

Read More: थाना प्रभारी की नदी में डूबकर मौत, एक लाश को निकालने खुद उतरे थे डैम में, इलाके में पसरा सन्नाटा..

उनका आरोप है कि उक्त महिला पहले से शादीशुदा है, इसके बावजूद वह उनके बेटे के साथ लिव-इन में रह रही थी। 9 जुलाई को वह अपने छोटे बेटे के पास खोड़ा में आए हुए थे। सुबह आठ बजे बड़े बेटे रोहित ने फोन कर बताया कि उसकी लिव-इन पार्टनर कविता ने उसके ऊपर खौलता हुआ गर्म पानी डाल दिया है, जिससे वह गंभीर रूप से जल गया है। जानकारी मिलते ही तुरंत बेटे के पास पहुंचे पिता उसे जली अवस्था में नोएडा के सरकारी अस्पताल में ले गए। जहां करीब एक घंटे तक इलाज करने के बाद उनके बेटे को दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

Read More: SDM Jyoti Maurya का वो वीडियो आ ही गया, जताई थी लीक होने की आशंका, यहां देखें पूरा वीडियो

डॉक्टरों ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति का बेटा 40 फीसदी तक जल चुका है, जिसे अस्पताल के बर्न वार्ड के आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। पीड़ित पिता ने बताया कि मई 2023 में उनका बेटा गांव में उनके पास आया था और इस दौरान वह 10 दिन गांव में ही रहा। इसके चलते आरोपी महिला ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी और और उनके बेटे को अपने साथ ले आई थी।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक