Meerut Crime News: शादी की खुशियां मातम में बदली! पिस्टल लहराते बाराती… पल भर में ले ली युवती की जान, अब दूल्हे समेत 25 पर FIR दर्ज

Meerut Crime News: शादी की खुशियां मातम में बदली! पिस्टल लहराते बाराती... पल भर में ले ली युवती की जान, अब दूल्हे समेत 25 पर FIR दर्ज

  •  
  • Publish Date - November 26, 2025 / 11:13 AM IST,
    Updated On - November 26, 2025 / 11:33 AM IST

Meerut Crime News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • शादी का जुलूस बन गया मौत का कारण
  • छत पर खड़ी युवती पर हवाई फायरिंग की गोली
  • हवाई फायरिंग से युवती की मौत

मेरठ: Meerut Crime News:  मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में शादी की खुशियाँ उस समय मातम में बदल गईं, जब बारात चढ़त के दौरान की गई ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग की एक गोली छत पर खड़ी युवती के पेट में जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना सोमवार रात श्याम नगर रोड स्थित 20 फूटा शौकत वाली गली में हुई।

छत पर खड़ी युवती पर लगी गोली (Meerut gang shooting)

जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय अक्सा अपने दादा यासीन के घर की छत से बारात देख रही थी। इसी दौरान बारात में शामिल कुछ युवक अवैध तमंचे से लगातार हर्ष फायरिंग कर रहे थे। अचानक चली एक गोली अक्सा के पेट में लगी। परिजन उसे आनन-फानन में बागपत रोड स्थित निजी अस्पताल लेकर गए, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

शादी का जुलूस बन गया मौत का कारण (Meerut girl killed)

Meerut Crime News:  सूचना मिलते ही सिटी एसपी आयुष विक्रम सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि फायरिंग साकिब नाम के युवक ने की थी। पुलिस ने उसी रात आरोपी साकिब को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल अवैध तमंचा भी बरामद कर लिया। पीड़िता के पिता अरशद की तहरीर पर दूल्हे सुहैल, उसके भाई साकिब, पिता हाजी शहनवाज़ और 20 -25 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें

 

“मेरठ हर्ष फायरिंग केस” में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने आरोपी साकिब को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध तमंचा बरामद किया और अन्य आरोपियों के खिलाफ भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

“मेरठ बारात गोलीकांड” की घटना कैसे हुई?

बारात में शामिल कुछ युवक अवैध तमंचे से हर्ष फायरिंग कर रहे थे। एक गोली छत पर खड़ी 22 वर्षीय अक्सा के पेट में लगी, जिससे उसकी मौत हो गई।

“मेरठ लिसाड़ी गेट हर्ष फायरिंग” मामले की जाँच किस स्तर पर है?

सीटीवी फुटेज और गवाहों के आधार पर पुलिस पूरी घटना की जाँच कर रही है और आरोपी को कानूनी कार्रवाई के तहत कोर्ट में पेश किया गया।