Explosion in Firecracker Factory: पुराने पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से तीन की मौत / Image Source: Screengrab
साहरनपुर: Explosion in Firecracker Factory: जिले के देवबंद इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जड़ौदा जट गांव में तड़के पुराने पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट गया। बताया जा रहा है कि इस विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कहा ये भी जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। धमाके से ग्रामीण दहशत में आ गए और फैक्ट्री की तरफ दौड़े। आसमान में काफी ऊंचाई तक धुआं दिखाई दे रहा था।
Explosion in Firecracker Factory: मिली जानकारी के धमाका इतना जोरदार था कि काफी ऊंचाई तक धुआं दिखाई दे रहा था। वहीं, इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और वो अब प्रदर्शन पर उतर आए हैं। ग्रामीणों ने साजिश के तहत धमाके किए जाने का आरोप लगाते हुए राज्यमार्ग पर जाम लगा दिया। पटाखा फैक्ट्री में धमाके की सूचना मिलते ही देवबंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिनको ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। ग्रामीण अफसरों को मौके पर बुलाने पर अड़ गए। सूचना मिलते ही डीएम मनीष बंसल और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका भी घेराव कर दिया।
नाराज ग्रामीणों ने डीएम-एसएसपी को बताया कि इस फैक्ट्री में गैर पक्ष के लोग भी काम करते हैं लेकिन सभी सुरक्षित हैं। उन्होंने तीन लोगों पर शक जताते हुए उनको पुलिस की सुपुर्दगी में दिया है। उन्हें पूरा विश्वास है कि यह धमाका साजिश के तहत किया गया है। आरोपी जब तक नहीं पकड़े जाते, तब तक वह शांत नहीं बैठेंगे।