Ram Gopal Yadav: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की आवाज बनी वीरांगनाओं से ये कैसा सलूक! अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर इस सांसद ने कर दी जातिगत टिप्पणी

Ram Gopal Yadav: 'ऑपरेशन सिंदूर' की आवाज बनी वीरांगनाओं से ये कैसा सलूक! अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर इस सांसद ने कर दी जातिगत टिप्पणी

  •  
  • Publish Date - May 16, 2025 / 07:53 AM IST,
    Updated On - May 16, 2025 / 07:55 AM IST

Ram Gopal Yadav/Image Credit: @ians_india

HIGHLIGHTS
  • विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर सपा सासंद का विवादित बयान
  • सपा सासंद राम गोपाल यादव ने कहे जातिसूचक शब्द
  • व्योमिका सिंह हरियाणा की जाटव... है - राम गोपाल यादव

Ram Gopal Yadav: उत्तर प्रदेश। कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा आपत्तिजनक बयान देने का मामला शांत नहीं हुआ था कि, अब ऑपरेशन सिंदूर की आवाज बनीं विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने व्योमिका सिंह की जाति गिनाते हुए एक टिप्पणी की, जिसके बाद से हर जगह उनकी खूब आलोचना की जा रही है, और सवाल उठ रहे हैं कि, आखिर देश की सेवा में लगी आखिर इन वीरांगनाओं के साथ ऐसा सलूक क्यों किया जा रहा है?

Read More:  Jodhpur Love Jihad Case: प्यार की आड़ में लव जिहाद! नाबालिग बेटी का धर्म परिवर्तन कर जबरन निकाह, मां के गुहार पर कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

बता दें कि, विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर राम गोपाल यादव ने कहा कि, ‘सोफिया कुरैशी के मुस्लिम होने के कारण उन्हें गाली दी गई है, जबकि विंग कमांडर व्योमिका सिंह को राजपूत समझकर उनके लिए कुछ नहीं बोला गया है,  लेकिन व्योमिका सिंह हरियाणा की जाटव… है, और एयर मार्शल ए.के. भारती पूर्णिया के यादव हैं। तीनों ही PDA सेगमेंट से थे। एक को गाली दी गई क्योंकि उन्हें लगा कि वह मुस्लिम है, एक को राजपूत समझा गया, इसलिए कुछ नहीं कहा गया, और दूसरे के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।”

Read More: Doha Diamond League 2025: आज दोहा डायमंड लीग में उतरेंगे स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, ये चार भारतीय एथलीट भी लेंगे हिस्सा 

सपा सांसद राम गोपाल यादव के इस बयान पर सीएम योगी ने पलटवार करते हुए कहा कि, “सेना की वर्दी ‘जातिवादी चश्मे’ से नहीं देखी जाती है। भारतीय सेना का प्रत्येक सैनिक ‘राष्ट्रधर्म’ निभाता है, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना न केवल उनकी पार्टी की संकुचित सोच का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है। यह वही मानसिकता है, जो तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में राष्ट्रभक्ति तक को बांटने का दुस्साहस करती है। इस विकृत जातिवादी सोच को जनता फिर जवाब देगी।”

Read More: Babban Singh Raghuvanshi Video: भाजपा के रंगबाज नेता बब्बन सिंह पार्टी से निष्कासित.. महिला डांसर के साथ अश्लील हरकत का वीडियो हुआ था वायरल

विजय शाह ने महू में आयोजित एक कार्यक्रम में पाकिस्तान पर गरजते हुए कर्नल सोफिया पर आपत्तिजनक बातें कह बैठे। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हमला करने वालों को जवाब देने के लिए पीएम मोदी ने ‘उनकी बहन’ को ही भेजा। उन्होंने कहा, ‘जिन्होंने (पाकिस्तानी आतंकियों) हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे। उन कटे-पिटे लोगों को हमने उनकी बहन भेजकर ही ऐसी-तैसी कराई। उन्होंने कपड़े उतारकर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी-तैसी करने उनके घर भेजा। मोदी जी उनके कपड़े तो नहीं उतार सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है, तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी।’