आज से छात्रों के लिए खुल गए स्कूल, दो शिफ्ट में लगाई जाएंगी कक्षाएं

Schools opened for students : उत्तर प्रदेश राज्य में आज से 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं। ज्यादा बच्चे होने पर स्कूलों को दो शिफ्ट में लगाया जाएगा।

  •  
  • Publish Date - August 16, 2021 / 11:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

Schools opened for students

लखनऊ / पटना। Schools opened for students : उत्तर प्रदेश राज्य में आज से 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं। ज्यादा बच्चे होने पर स्कूलों को दो शिफ्ट में लगाया जाएगा। स्कूल में सैनिटाइजेशन और मास्क समेत सभी कोरोना संक्रमण रोधी तरीकों को अपनाते हुए कक्षाएं लगेंगी।

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान में तालिबान राज : काबुल एयरपोर्ट पर फायरिंग, देश छोड़कर भाग रहे नागरिक, देखें खौफनाक वीडियो

Schools opened for students  ;राजधानी लखनऊ के सीएमएस स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया, “हमारे स्टाफ और शि​क्षकों का वैक्सीनेशन हो गया है। दो शिफ्ट में बच्चे आ रहे हैं, दोनों शिफ्ट के बीच में 45 मिनट सैनिटाइजेशन के लिए हैं।”

ये भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया ने काबुल में दूतावास अस्थायी तौर पर बंद किया

इधर बिहार की राजधानी पटना में आज से 1 से 8वीं कक्षा तक के स्कूल खुल गए हैं। एक शिक्षक ने बताया, ”लगभग 1.5 साल बाद स्कूल खुला है। बच्चों और शिक्षकों में बहुत खुशी और उत्साह है। सेनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है। बच्चों को मास्क भी दिया जा रहा है।”

15 अगस्त को लेकर दिशा निर्देश जारी, इन बदलाव के साथ मनाया जाएगा ‘स्वतंत्रता दिवस’, सीएम शिवराज करेंगे ध्वजारोहण