mla vinay verma viral video/ image soruce: IBC24
MLA Vinay Verma Viral Video: सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां के अपना दल (सोनेलाल) विधायक विनय वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे PWD के इंजीनियरों और ठेकेदारों को गुस्से में फटकारते और धमकाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में विधायक इंजीनियरों को सही करने की धमकी दे रहे हैं और यहां तक कह रहे हैं कि उन्हें नंगा करके चौराहे पर घुमाया जाएगा।
‘नंगा करके घुमाऊंगा, जूते से मारूंगा’
ये यूपी के सिद्धार्थनगर से अपना दल के विधायक विनय वर्मा है , जो एक अधिशासी अभियंता पर भड़के हुए हैं.
विधायक जी का गुस्सा इतना हाई कि वो PWD के इंजीनियरों को नंगा कर चौराहे में घुमाने और जूते से मारने की बात कह रहे हैं. ये वीडियो अब सोशल… pic.twitter.com/iTmgLmVAI6
— Priya singh (@priyarajputlive) November 12, 2025
घटना मंगलवार को तब हुई, जब विधायक PWD गेस्ट हाउस, शोहरतगढ़ पहुंचे। वहां दो इंजीनियर और कुछ ठेकेदार बैठक कर रहे थे। इनमें कुछ ठेकेदार पहले से ही ब्लैकलिस्टेड फर्म के सदस्य थे। बताया जा रहा है कि ये ठेकेदार विधायक के खिलाफ “मुर्दाबाद” के नारे भी लगा चुके थे। विधायक का कहना था कि जब वे क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों की जानकारी लेने के लिए गए तो अधिकारियों और ठेकेदारों ने उनका सम्मान नहीं किया। इसी वजह से उन्होंने गुस्से में यह कदम उठाया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक बेहद भड़क गए थे। उन्होंने इंजीनियरों और ठेकेदारों से कहा कि जनता परेशान है और क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ ब्लैकलिस्टेड फर्म के ठेकेदार रेस्ट हाउस में बैठकर दलाली कर रहे हैं और जनता की समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं। इसके अलावा विधायक ने यह भी कहा कि कई बार अधिकारियों को बुलाने के बावजूद वे बैठक में नहीं आते और फोन भी नहीं उठाते। यही नहीं, विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सुधार नहीं हुआ तो उन्हें नंगा करके चौराहे पर घुमाया जाएगा और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रिया आई है। कुछ लोग इसे विधायक की सख्ती और क्षेत्र के विकास के लिए उनकी सक्रियता के रूप में देख रहे हैं, जबकि अन्य लोग इसे अनुचित और अत्यधिक व्यवहार बता रहे हैं। अधिकारियों की तरफ से अभी तक इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की गई है।
इन्हें भी पढ़ें :-