Mathura News: टीला खिसकने से गिरे तीन मकान, मलबे में दबे कई लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक भीषण हादसा हुआ है। यहां मिट्टी खुदाई के दौरान टीला खिसकने से तीन मकान धंस गए।

  •  
  • Publish Date - June 15, 2025 / 01:57 PM IST,
    Updated On - June 15, 2025 / 02:00 PM IST

Mathura News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • थुरा जिले में मिट्टी खुदाई के दौरान टीला खिसकने से तीन मकान धंस गए।
  • मकान गिरने से कई लोग मलबे में दब गए हैं।
  • रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है।  

मथुराः Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक भीषण हादसा हुआ है। यहां मिट्टी खुदाई के दौरान टीला खिसकने से तीन मकान धंस गए। बताया जा रहा है कि, मकान गिरने से कई लोग मलबे में दब गए हैं। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Stock Split News: 50 रुपये से सस्ते शेयर का बड़ा धमाका! इस महीने 5 हिस्सों में टूटेगा यह स्टॉक… क्या आपने खरीदा? 

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Mathura News: हादसे की जानकारी मिलने के बाद सीओ सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट सहित कई इलाकों की फोर्स मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंच चुकी है। रेस्क्यू टीम ने मलबे में दबे एक युवक को निकाला है और इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। वहीं दूसरी तरफ एक घायल महिला को भी उसके परिजन बाइक से अस्पताल ले गए हैं।

सुनील चेन, राम अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, रीतेश सहित 6 लोग जमीन के पार्टनर हैं। प्लॉटिंग के लिए जमीन को बुलडोजर के जरिए समतल कर रहे थे। थाना गोविंद नगर के कच्ची सड़क स्थित अमरीश टीले का मामला है।