उप्र: पिता के शराब पीने से रोकने पर बेटे ने की आत्महत्या

उप्र: पिता के शराब पीने से रोकने पर बेटे ने की आत्महत्या

  •  
  • Publish Date - January 17, 2023 / 11:47 AM IST,
    Updated On - January 17, 2023 / 11:47 AM IST

बलिया (उत्तर प्रदेश), 17 जनवरी (भाषा) बलिया जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में परिवार के कथित तौर पर शराब पीने से रोकने पर 18 वर्षीय किशोर ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार तिवारी ने मंगलवार को बताया कि बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में सोमवार को रितिक (18) का शव उसके घर के एक कमरे में फंदे से लटका मिला।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि रितिक 11वीं कक्षा का छात्र था और उसे शराब पीने की आदत हो गई थी। सोमवार को रितिक के पिता राजेश प्रसाद ने उसे इसको लेकर डांटा था, जिसके बाद रितिक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

भाषा सं जफर मनीषा निहारिका

निहारिका