उप्र : ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

उप्र : ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

  •  
  • Publish Date - April 12, 2025 / 02:59 PM IST,
    Updated On - April 12, 2025 / 02:59 PM IST

बलिया (उप्र), 12 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश में बलिया रेलवे स्टेशन के काजीपुरा रेलवे क्रॉसिंग के समीप शनिवार दोपहर साबरमती एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

राजकीय रेलवे पुलिस के अनुसार, बलिया-छपरा रेल प्रखंड पर स्थित काजीपुरा रेलवे क्रॉसिंग के समीप ट्रेन की चपेट में आने से त्रिवेणी राय (79) की मौत हो गई।

उसने बताया कि त्रिवेणी राय शहर कोतवाली क्षेत्र के जापलिनगंज के निवासी थे। वह किसी काम से घर से निकले थे। राय काजीपुरा रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय साबरमती एक्सप्रेस की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भाषा सं जफर प्रशांत शफीक

शफीक