UP Crime News: पति ने की पत्नी की हत्या, धारदार हथियार से कई बार किया वार, हैरान कर देगी वारदात की वजह

UP Crime News: वजीरगंज थाना क्षेत्र में पति ने जमीन के विवाद को लेकर पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

  •  
  • Publish Date - August 30, 2025 / 10:04 AM IST,
    Updated On - August 30, 2025 / 10:55 AM IST

Durg News. Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • पति ने धारदार हथियार से वारकर की पत्नी की हत्या।
  • जमीन विवाद में पति ने वारदात को दिया अंजाम।
  • वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुआ आरोपी।

गोंडा: UP Crime News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में पति ने जमीन के विवाद को लेकर पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के छोटकी गौरिया निवासी छोटका देवी (45) शुक्रवार को अपने पति छोटेलाल के साथ धान के खेत में निराई कर रही थी। महिला के नाम कुछ जमीन थी, जिसे उसका पति बेचना चाहता था, लेकिन पत्नी इसके लिए तैयार नहीं थी।

यह भी पढ़ें:  Jammu Landslide Today: फिर से लैंडस्लाइड की घटना.. एक ही परिवार के 7 लोगों की दबकर दर्दनाक मौत, बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

वारदात के बाद फरार हुआ आरोपी

UP Crime News:  इसी बात को लेकर खेत में दोनों के बीच विवाद हुआ और गुस्से में आकर छोटेलाल ने पत्नी पर हंसिये से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गर्दन और चेहरे पर गहरे घाव लगने तथा अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। दोपहर बाद स्कूल से लौटकर महिला की बेटी करिश्मा खेत में पहुंची, तो मां की लाश देखकर चीख पड़ी।

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 30 August 2025: पेट्रोल 1 और डीजल 3.13 रुपए सस्ता! 1 सितंबर से लागू हो जाएंगे नए रेट, जाानिए आज क्या है आपके शहर में रेट

पुलिस ने शुरू की आरोपी की तलाश

UP Crime News:  सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलित किए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मौके से खून से सना हंसिया बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।