Marriage Breaks Down In Varanasi: बारात आई, रस्में पूरी… पर सात फेरे से पहले दूल्हे ने की ये बड़ी डिमांड, मंडप में मचा हड़कंप, फिर दुल्हन का फैसला सुन सब दंग, जानिए क्या हुआ?

Marriage Breaks Down In Varanasi: बारात आई, रस्में पूरी… पर सात फेरे से पहले दूल्हे ने की ये बड़ी डिमांड, मंडप में मचा हड़कंप, फिर दुल्हन का फैसला सुन सब दंग, जानिए क्या हुआ?

  •  
  • Publish Date - November 25, 2025 / 10:47 AM IST,
    Updated On - November 25, 2025 / 10:48 AM IST

Marriage Breaks Down In Varanasi/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मंडप में हड़कंप
  • दूल्हे ने मांगे 25 हजार
  • दुल्हन ने तुरंत बुला ली पुलिस

वाराणसी: Marriage Breaks Down In Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक शादी उस समय चर्चा का विषय बन गई, जब दहेज की अतिरिक्त मांग और दुल्हन के पिता के साथ हुई अभद्रता के कारण दुल्हन ने विदाई से ठीक पहले ही शादी से इनकार कर दिया। मामला पुलिस तक पहुँचा और अंततः दूल्हे को हवालात की सैर करनी पड़ी।

क्या है पूरा मामला? (Varanasi marriage breakdown)

वाराणसी निवासी चाँदनी की शादी की सभी रस्में लगभग पूरी हो चुकी थीं। मंडप में माहौल खुशियों से भरा था, लेकिन इसी दौरान दूल्हे रोहित जायसवाल और उसके परिजनों ने अचानक दहेज में माँगे गए दो लाख रुपये में से बकाया 25 हजार रुपये की मांग दोबारा उठा दी। दुल्हन के पिता राजेंद्र, जो सब्जी विक्रेता हैं, पहले ही कर्ज लेकर यह राशि चुका चुके थे जिसके बाद जयमाल भी संपन्न हुआ। लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। भोजन के दौरान लड़के वालों ने फिर से लिफाफा मांगकर दुल्हन के पिता का सबके सामने अपमान करना शुरू कर दिया। यह दृश्य देख दुल्हन चाँदनी आहत हो उठी और उसने मौके पर ही विदाई से इंकार कर दिया।

पुलिस को बुलाया गया, दूल्हा गिरफ्तार (groom arrested)

Marriage Breaks Down In Varanasi: दुल्हन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँची और दहेज उत्पीड़न से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दूल्हे को थाने ले जाकर हवालात में बंद कर दिया। दुल्हन चाँदनी ने स्पष्ट कहा कि मैं ऐसे लालची और गलत संस्कार वाले व्यक्ति के साथ अपनी जिंदगी नहीं गुजार सकती। दुल्हन के पिता ने बताया कि वे मेहनत-मजदूरी कर अपनी बेटी को पढ़ाया-लिखाया और खुशी-खुशी शादी करा रहे थे लेकिन दहेज के लालच ने रिश्ते को शर्मनाक मोड़ दे दिया। अब दुल्हन पक्ष शादी पर हुआ पूरा खर्च वापस लेने की मांग कर रहा है।

यह भी पढ़ें

 

दहेज मामला क्या होता है?

दहेज मामला वह स्थिति होती है जहाँ शादी में दूल्हे या उसके परिवार द्वारा अतिरिक्त पैसे, सामान या संपत्ति की अनुचित मांग की जाती है।

दहेज मामला होने पर पुलिस शिकायत कैसे की जाती है?

दहेज मामला होने पर पीड़ित पक्ष तुरंत 112 पर कॉल कर सकता है या नज़दीकी थाने में जाकर लिखित शिकायत देकर FIR दर्ज करा सकता है।

इस दहेज मामले में दूल्हे पर कौन-कौन सी धाराएँ लग सकती हैं?

अधिकतर मामलों में IPC 498A, 3/4 दहेज निषेध अधिनियम जैसी धाराएँ लगाई जाती हैं, जो दहेज मांगने या उत्पीड़न पर लागू होती हैं।