Marriage Breaks Down In Varanasi/Image Source: IBC24
वाराणसी: Marriage Breaks Down In Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक शादी उस समय चर्चा का विषय बन गई, जब दहेज की अतिरिक्त मांग और दुल्हन के पिता के साथ हुई अभद्रता के कारण दुल्हन ने विदाई से ठीक पहले ही शादी से इनकार कर दिया। मामला पुलिस तक पहुँचा और अंततः दूल्हे को हवालात की सैर करनी पड़ी।
वाराणसी निवासी चाँदनी की शादी की सभी रस्में लगभग पूरी हो चुकी थीं। मंडप में माहौल खुशियों से भरा था, लेकिन इसी दौरान दूल्हे रोहित जायसवाल और उसके परिजनों ने अचानक दहेज में माँगे गए दो लाख रुपये में से बकाया 25 हजार रुपये की मांग दोबारा उठा दी। दुल्हन के पिता राजेंद्र, जो सब्जी विक्रेता हैं, पहले ही कर्ज लेकर यह राशि चुका चुके थे जिसके बाद जयमाल भी संपन्न हुआ। लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। भोजन के दौरान लड़के वालों ने फिर से लिफाफा मांगकर दुल्हन के पिता का सबके सामने अपमान करना शुरू कर दिया। यह दृश्य देख दुल्हन चाँदनी आहत हो उठी और उसने मौके पर ही विदाई से इंकार कर दिया।
पिता के अपमान से आहत दुल्हन ने किया शादी से इंकार.. बारात बैरंग.. दूल्हा हवालात में
UP के वाराणसी में शादी के मंडप में पिता के अपमान से आहत दुल्हन चाँदनी ने शादी से इंकार कर दिया। विवाह की सभी रस्मे हो चुकी थी.. विदाई का इंतज़ार था.. दूल्हे रोहित जायसवाल के पिता ने सिर्फ 25… pic.twitter.com/21PDRVTIdl
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) November 24, 2025
Marriage Breaks Down In Varanasi: दुल्हन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँची और दहेज उत्पीड़न से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दूल्हे को थाने ले जाकर हवालात में बंद कर दिया। दुल्हन चाँदनी ने स्पष्ट कहा कि मैं ऐसे लालची और गलत संस्कार वाले व्यक्ति के साथ अपनी जिंदगी नहीं गुजार सकती। दुल्हन के पिता ने बताया कि वे मेहनत-मजदूरी कर अपनी बेटी को पढ़ाया-लिखाया और खुशी-खुशी शादी करा रहे थे लेकिन दहेज के लालच ने रिश्ते को शर्मनाक मोड़ दे दिया। अब दुल्हन पक्ष शादी पर हुआ पूरा खर्च वापस लेने की मांग कर रहा है।