Contract Employees Regularization Latest Update: सभी संविदा कर्मचारी होंगे नियमित? सरकार ने किया निगम का गठन, जल्द आएगा बड़ा फैसला

Contract Employees Regularization Latest Update: कर्मचारियों के शोषण की शिकायत का समाधान होगा और न्यूनतम वेतन सीधे कर्मचारी के खाते में जाएगा।

  •  
  • Publish Date - March 5, 2025 / 12:45 PM IST,
    Updated On - March 5, 2025 / 12:45 PM IST

Contract Employees Regularization News | Source : File Photo

HIGHLIGHTS
  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि आउटसोर्सिंग की नियुक्ति के लिए निगम का गठन किया जाएगा।
  • कर्मचारियों के शोषण की शिकायत का समाधान होगा और न्यूनतम वेतन सीधे कर्मचारी के खाते में जाएगा।
  • लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर जनपदीय नियुक्ति क्षेत्र विकसित किए जाने का भी ऐलान किया।

लखनऊ। Contract Employees Regularization Latest Update: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा में ऐलान किया कि आउटसोर्सिंग की नियुक्ति के लिए निगम का गठन किया जाएगा। विधानमंडल के बजट सत्र के नौवें दिन विधानसभा में योगी आदित्‍यनाथ ने वित्त वर्ष 2025-26 के सामान्‍य बजट पर चर्चा में नेता प्रतिपक्ष का जवाब देते हुए कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए निगम का गठन होगा।

read more: Cricket News: टीम इंडिया से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और बड़ा झटका, इस धुरंधर खिलाड़ी ने कर दिया संन्यास का ऐलान

उन्‍होंने कहा कि इस कदम से कर्मचारियों के शोषण की शिकायत का समाधान होगा और न्यूनतम वेतन सीधे कर्मचारी के खाते में जाएगा। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने सभी जनपदों में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर जनपदीय नियुक्ति क्षेत्र विकसित किए जाने का भी ऐलान किया।

 

इसके अलावा योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में नगरीय क्षेत्रों में डिजिटल लाइब्रेरी के निर्माण के साथ ही सरकारी पॉलिटेक्निक में नए दौर के पाठ्यक्रम की शुरुआत के लिए भी बजट में की गई व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण छात्रावास पुनर्निर्माण एवं नवनिर्माण योजना को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर के नाम पर रखा जाएगा।

 

1. आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए निगम का गठन क्यों किया जा रहा है?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए निगम बनाने का ऐलान किया है ताकि कर्मचारियों के शोषण की शिकायतों का समाधान किया जा सके और उनका न्यूनतम वेतन सीधे उनके खाते में भेजा जा सके।

2. क्या निगम बनाने से आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन बढ़ेगा?

निगम के गठन से कर्मचारियों का वेतन सीधे उनके खाते में जाएगा, जिससे वेतन वितरण में पारदर्शिता बढ़ेगी और कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

3. योगी आदित्यनाथ ने जनपदीय नियुक्ति क्षेत्र के बारे में क्या ऐलान किया?

योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि सभी जनपदों में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर जनपदीय नियुक्ति क्षेत्र विकसित किए जाएंगे, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

4. योगी आदित्यनाथ ने अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर क्या ऐलान किया?

मुख्यमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में नगरीय क्षेत्रों में डिजिटल लाइब्रेरी के निर्माण की योजना का ऐलान किया है।

5. "समाज कल्याण छात्रावास पुनर्निर्माण योजना" का नाम किसके नाम पर रखा जाएगा?

समाज कल्याण छात्रावास पुनर्निर्माण एवं नवनिर्माण योजना का नाम भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम पर रखा जाएगा।