Burhanpur Viral Video : ना कार.. ना बाइक.. घोड़े की सवारी करते कोर्ट पहुंचा “शकील डॉन”, इस बड़े मामले में है आरोपी, पूछने पर बताई ये अजीबोगरीब वजह

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर ज़िले से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। पेशी में आरोपी शकील डॉन घोड़े पर सवार होकर कोर्ट परिसर तक पहुंचा। इस फिल्मी अंदाज़ की एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

  •  
  • Publish Date - November 13, 2025 / 06:54 PM IST,
    Updated On - November 13, 2025 / 06:56 PM IST

Burhanpur Viral Video / Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • बुरहानपुर में आरोपी शकील डॉन घोड़े पर सवार होकर पेशी में पहुंचा।
  • आरोपी पहले तांगा चलाता था ।
  • वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ।

Burhanpur Viral Video बुरहानपुर : एमपी अजब है.. एमपी गजब है, ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी। ऐसा ही एक अजब-गजब मामला बुरहानपुर ज़िले से सामने आया है। यहां पेशी में एक आरोपी बड़े ही नवाबी अंदाज़ में घोड़े पर सवार होकर न्यायालय के दरवाज़े तक पहुंचा। इस नज़ारे ने लोगों को हैरान कर दिया। परिसर में मौजूद लोगों ने तुरंत ही इसका वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

कौन है यह अनोखा व्यक्ति?

Burhanpur Viral Video दरअसल, वीडियो में दिखने वाला यह व्यक्ति कोई राजा-महाराजा नहीं, बल्कि बेरीमेदान कोतवाली थाना क्षेत्र के आर्म्स एक्ट के आरोपी शकील है। इलाके में लोग उसे “शकील डॉन” के नाम से जानते हैं। बताया जा रहा है कि अब आरोपी ठीक से चल नहीं पाता, इसलिए वह घोड़े पर बैठकर पेशी के लिए पहुंचा। शकील ने कहा कि पहले वह तांगा चलाता था और उसके पास अब भी वही पुराना घोड़ा है, जिसे वह ऐसे मौकों पर इस्तेमाल करता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Burhanpur Viral Video शकील के घोड़े पर सवार होकर न्यायालय परिसर में प्रवेश करते ही मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बना लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कुछ लोग उसके इस अंदाज़ पर मज़ाक करते दिखे, तो कुछ ने इसे फिल्मी स्टाइल एंट्री बताया।

यह भी पढ़ें

वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति कौन है?

यह व्यक्ति बुरहानपुर के बेरीमेदान कोतवाली थाना क्षेत्र का निवासी शकील है, जो आर्म्स एक्ट का आरोपी है और इलाके में “शकील डॉन” के नाम से जाना जाता है।

आरोपी शकील डॉन घोड़े पर क्यों आया?

उसकी तबीयत खराब रहने और ठीक से चल न पाने के कारण वह अपने पुराने तांगे के घोड़े पर सवार होकर पेशी के लिए पहुंचा।

लोगों की प्रतिक्रिया क्या रही?

कुछ लोगों ने इसे फिल्मी स्टाइल एंट्री बताया, जबकि कुछ ने शकील के इस अंदाज़ पर मज़ाक किया।