मौत को छूकर टक से निकल आया ये शख्स, कार से जा रहे थे …

इस वीडियो ने ये साबित कर दिया है कि सड़क पर जितना ज्यादा अलर्ट (Alert) रहकर चल सकते हैं वो कम है। हादसे कभी तबाही मचा देते हैं तो कभी जिंदगी भर का सबक दे जाते हैं। ऐसा ही कुछ इस कपल (Couple) के साथ हुआ है. इस वीडियो को देखकर आपके दिल की धड़कनें भी कुछ पल के लिए रुक सकती हैं।

मौत को छूकर टक से निकल आया ये शख्स, कार से जा रहे थे …
Modified Date: November 29, 2022 / 04:36 pm IST
Published Date: July 23, 2022 6:13 pm IST

Shocking Road Accident: इस वीडियो ने ये साबित कर दिया है कि सड़क पर जितना ज्यादा अलर्ट (Alert) रहकर चल सकते हैं वो कम है। हादसे कभी तबाही मचा देते हैं तो कभी जिंदगी भर का सबक दे जाते हैं। ऐसा ही कुछ इस कपल (Couple) के साथ हुआ है. इस वीडियो को देखकर आपके दिल की धड़कनें भी कुछ पल के लिए रुक सकती हैं। कुछ ही सेकेंड का ये वीडियो वाकई में काफी खतरनाक है, वो तो सड़क पर चल रहे लोगों की किस्मत (Luck) अच्छी थी कि वो बच गए।

Read More: ‘जनता के पैसे को चढाया जा रहा भ्रष्टाचार की बली’ गिरफ्तार हुए इस राज्य के मंत्री तो केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कसा तंज 

हुआ गजब का हादसा

 ⁠

इस वीडियो में एक कपल को सड़क (Road) पर आराम से चलते हुए देखा जा सकता है। शायद इन्हें भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि कुछ ही पलों के बाद इन दोनों के साथ क्या होने वाला है। अचानक से एक गाड़ी बहुत ही तेज स्पीड (Speed) से इनकी तरफ आती है। इसके बाद क्या होता है, ये जानने के लिए पहले आप भी इस वायरल वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें…

Read More: तैयारी के दौरान हुआ प्यार, फिर शादी, 15 लाख खर्च कर लगवाई पत्नी की नौकरी, जॉब मिलते ही बोली- Sorry आपको नहीं पहचानती 

बाल-बाल बचा कपल

गाड़ी (Car) से बचने के लिए क्या करना चाहिए, इसके बारे में सोचने के लिए इनके पास समय ही नहीं था। बस दोनों कूदकर सड़क के एक तरफ गिर पड़े। उनके बराबर में ही ये गाड़ी किसी चीज से टकराकर रुक गई। लेकिन ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी से धुआं (Smoke) निकलने लगा। दोनों कपल अपने सामने ऐसा मंजर देखकर बिल्कुल सुन्न (Shocked) से पड़ चुके थे।

Read More: डिजिटल पेमेंट का नया ऑप्शन, RBI जल्द दे सकती है मंजूरी, जानिए क्या होगा नया

वीडियो हो रहा वायरल

इस वीडियो को अब तक एक मिलियन से भी ज्यादा लोग (Social Media Users) देख चुके हैं. इतना ही नहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। किसी को भी कपल की किस्मत पर यकीन ही नहीं हो पा रहा है. इस वीडियो को देखकर बहुत से लोग खुद को कमेंट (Comment) करने से नहीं रोक पाए।

Read More: भारी बारिश से सतपुड़ा डैम के 14 गेट खोले गए, दोबारा बंद हुआ बैतूल-भोपाल मार्ग, इन क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी 


लेखक के बारे में