Nepal Premier League Sattebaji: पड़ोसी देश के क्रिकेट प्रीमियर लीग पर सट्टेबाजी.. 9 भारतीय समेत 10 आरोपी गिरफ्तार, हुई थी ताबड़तोड़ छापेमारी 

Nepal Premier League Sattebaji: पुलिस द्वारा शनिवार को की गई एक छापेमारी के दौरान आठ भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से पंद्रह मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।

  •  
  • Publish Date - November 25, 2025 / 06:35 AM IST,
    Updated On - November 25, 2025 / 06:41 AM IST

Nepal Premier League Sattebaji || Image- NPL File

HIGHLIGHTS
  • नौ भारतीय नागरिक गिरफ्तार
  • नेपाल में अवैध सट्टेबाजी का भंडाफोड़
  • पुलिस ने मोबाइल फोन जब्त किए

Nepal Premier League Sattebaji: काठमांडू: नेपाल प्रीमियर लीग (एनपीएल) के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी में शामिल होने के आरोप में नेपाल में नौ भारतीयों सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह लीग काठमांडू के त्रिभुवन विश्वविद्यालय स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। पुलिस ने उन्हें काठमांडू में दो अलग-अलग स्थानों पर छापों के दौरान गिरफ्तार किया।

Nepal Cricket Premier League News: एक नेपाल का नागरिक भी अरेस्ट

Nepal Premier League Sattebaji: पुलिस द्वारा शनिवार को की गई एक छापेमारी के दौरान आठ भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से पंद्रह मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। पुलिस ने सोमवार को बताया कि शुक्रवार को एक अलग स्थान पर छापे के दौरान एक नेपाली और एक भारतीय सहित दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, वे एनपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर अवैध सट्टेबाजी में शामिल हैं। इस टूर्नामेंट का आयोजन काठमांडू में 17 नवंबर से 13 दिसंबर तक किया जा रहा है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. नेपाल प्रीमियर लीग में गिरफ्तारियां क्यों हुईं?

ऑनलाइन अवैध सट्टेबाजी में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तारियां कीं।

Q2. पुलिस ने कुल कितने लोगों को पकड़ा?

पुलिस ने नौ भारतीय और एक नेपाली समेत कुल दस लोगों को गिरफ्तार किया।

Q3. छापेमारी के दौरान क्या-क्या बरामद हुआ?

छापेमारी में पुलिस ने कई मोबाइल फोन और सट्टेबाजी से जुड़े डिजिटल सबूत बरामद किए।