Imran Khan Latest News: हवालात में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या? जेल प्रशासन ने कह दी ये बड़ी बात, कल समर्थकों ने किया था प्रदर्शन

हवालात में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या? जेल प्रशासन ने कह दी ये बड़ी बात, Adiala Jail Latest Statement on Imran Khan Death News

  •  
  • Publish Date - November 27, 2025 / 10:45 AM IST,
    Updated On - November 27, 2025 / 10:47 AM IST

Imran Khan Latest News. Image Source- IBC24

HIGHLIGHTS
  • दियाला जेल प्रशासन ने कहा कि इमरान खान की हत्या या ट्रांसफर की खबरें अफवाह हैं
  • इमरान खान को जेल में 'फाइव स्टार' जैसी सुविधाएं, टीवी और व्यायाम मशीनों तक पहुंच उपलब्ध।

इस्लामाबादः Imran Khan Latest News: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के बारे में अफवाहों का बाजार गर्म है। पाकिस्तान की राजनीति में पूर्व राष्ट्राध्यक्षों की हत्या और फांसी दिए जाने जैसी चीजें आम रही हैं। इस बीच इमरान खान की जेल में ही हत्या कराए जाने की चर्चा है, जिससे पाकिस्तान में उनके समर्थकों के बीच उबाल है। अब इस मामले को लेकर अदियाला जेल प्रशासन का बयान सामने आया है।

अदियाला जेल प्रशासन ने कहा कि पूर्व पीएम इमरान खान देश-दुनिया की मीडिया में चल रही खबरें महज एक अफवाह है। जेल प्रशासन ने जोर देकर कहा कि वह अभी भी जेल के अंदर हैं और उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है।”अदियाला जेल से उनके ट्रांसफर की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें पूरी मेडिकल सुविधा मिल रही है।” इमरान खान की देख-भाल की जा रही है। इधर पाकिस्तान रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि इमरान खान को जेल में ‘फाइव स्टार’ जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, “इमरान खान को जेल में वह आराम मिल रहा है, जो उन्हें हिरासत में रहने के दौरान भी नहीं मिला था। उनके लिए आने वाले भोजन का मेनू जांचिए, यह तो एक फाइव स्टार होटल में भी उपलब्ध नहीं होता।” आसिफ ने दावा किया कि PTI संस्थापक के पास टेलीविजन तक पहुंच है और वह अपनी पसंद का कोई भी चैनल देख सकते हैं। उनके लिए व्यायाम मशीनें भी हैं।

2023 से जेल में बंद है इमरान खान

Imran Khan Latest News: रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल के बाहर इमरान खान के समर्थक बड़ी संख्या में जुटे और नारेबाजी की। यही नहीं कुछ और जगहों से ऐसे वीडियोज आए हैं, जिनमें इमरान खान के समर्थन सरकार और सेना के खिलाफ नारेबाजी करते दिख रहे हैं। इमरान खान 2023 से ही जेल में बंद हैं। इमरान खान की पार्टी के नेता और उनकी बहनें अकसर मुलाकात करती रही हैं, लेकिन बीते तीन सप्ताह से किसी की उनसे मीटिंग नहीं हुई है। उनकी पार्टी पीटीआई का कहना है कि जब इमरान खान के समर्थक और बहनें जेल के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे तो पुलिस ने उनकी बुरी तरह से पिटाई की। पार्टी ने इस मामले की निष्पक्षता से जांच किए जाने की मांग की है।

इन्हें भी पढ़ें:-

क्या इमरान खान को जेल से ट्रांसफर किया गया है?

नहीं, अदियाला जेल प्रशासन के अनुसार कोई ट्रांसफर नहीं हुआ है। खबरें पूरी तरह अफवाह हैं।

क्या इमरान खान की जेल में स्थिति सुरक्षित है?

हाँ, जेल प्रशासन ने पुष्टि की है कि उनका स्वास्थ्य ठीक है और सभी जरूरी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

इमरान खान को जेल में कौन-कौन सी सुविधाएँ दी जा रही हैं?

रक्षा मंत्री के अनुसार, उन्हें टीवी, पसंदीदा चैनलों तक पहुंच, विशेष भोजन और व्यायाम मशीनों जैसी सुविधाएँ दी जा रही हैं।

इमरान खान से मुलाकात क्यों नहीं हो रही?

पिछले तीन सप्ताह से उनके परिवार और पार्टी नेताओं से मुलाकात की अनुमति नहीं मिली है, जिसके कारण समर्थकों में नाराजगी बढ़ी है।

इमरान खान कब से जेल में हैं?

इमरान खान 2023 से अदियाला जेल में बंद हैं और विभिन्न मामलों में सज़ा काट रहे हैं।