अमेरिका और ब्राजील के बाद इजरायल ने भी ‘थैंक्यू’ कहा, नेतन्याहू ने पीएम मोदी को बताया ‘प्रिय दोस्त’

अमेरिका और ब्राजील के बाद इजरायल ने भी 'थैंक्यू' कहा, नेतन्याहू ने पीएम मोदी को बताया 'प्रिय दोस्त'

  •  
  • Publish Date - April 10, 2020 / 06:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

जेरुसलम। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी कोरोना वायरस महामारी के इलाज में इस्तेमाल हो रही हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्लीन के निर्यात के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है। इसके पहले अमेरिका और ब्राजील ने भी मोदी को शुक्रिया कहा था।

ये भी पढ़ें: चीन ने पाकिस्तान के बाद फिनलैंड को लगाया चूना, 20 लाख खऱाब मास्क की…

बता दें ​कि मलेरिया की दवाई के लिए कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सपंर्क साधा था। भारत की ओर से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का निर्यात शुरू करने के बाद प्रेसिडेंट ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें शुक्रिया कहा था। वहीं ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने भी पीएम मोदी को थैंक्यू बोला था।

ये भी पढ़ें: तबलीगी ने पूरे पाकिस्तान में फैला दिया कोरोना, 500 पॉजिटिव मरीज मिल…

गुरुवार को इजराइल के प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्लीन उपलब्ध कराने पर पीएम मोदी को शुक्रिया कहा। उन्होंने पीएम मोदी को अपना ‘प्रिय दोस्त’ बताते हुए इजराइल को दवा निर्यात करने पर आभार व्यक्त किया। नेतन्याहू ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘क्लोरोक्वीन भेजने के लिए शुक्रिया, मेरे प्रिय दोस्त नरेंद्र मोदी। इजराइल के सभी नागरिकों की ओर से आपको धन्यवाद।’